ललितपुर: जिले में फरियादियों की शिकायत पर दो लेखपालों गोराकला ग्राम लेखपाल कमल कुमार और गढोली खुर्द ग्राम लेखपाल राम सहाय को पट्टे नापने में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया. बता दें कि फरियादियों का 2012 में आवासीय पट्टा हुआ था, लेकिन आज तक लेखपाल द्वारा पट्टा नापने में लापरवाही बरतने के करण किसानों को न्याय नहीं मिला था.
शनिवार को थाना मड़ावरा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सबसे पहले लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली. इसके पश्चात जिन फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हो चुका था, उन फरियादियों से फोन पर बात करके निस्तारण की वास्तविकता को भी सुना.
साथ ही पट्टा नापने में लापरवाही बरतने के आरोप में दो लेखपाल कमल कुमार और राम सहाय पाल को निलम्बित करने का आदेश दे दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्या निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रत्येक किसान के साथ न्याय किया जाएगा.