ललितपुर: जिले में पशुपालकों द्वारा जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है. जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पीड़ितों द्वारा लिखित रूप से शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए ललितपुर जिले की सीमा के अंतर्गत NH 44 पर निरीक्षण कर 7 पशुपालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
- जिले में पशुपालकों द्वारा जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है.
- इन जानवरों की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
- इन दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं.
- मामले की शिकायत काफी दिनों से डीएम ललितपुर को मिल रही थी.
- डीएम ने शिकायत पर सख्त कार्रवाई करते हुए NH-44 पर निरीक्षण किया.
- इस दौरान डीएम ने कार्रवाई करते हुए 7 पशुपालकों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
- डीएम ने सभी ग्राम प्रधानों, लेखपालों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित भी किया.
जानें डीएम का क्या कहा
जनपद के मुख्य मार्ग सागर की तरफ NH पर लोग जानवर गाय, भैंस, बकरियां चराते हैं. इस NH44 पर बीच में डिवाइडर पर घांस उगी रहती है तो बहुत से लोग पशुओं को डिवाइडर के ऊपर चराते है. वो पशु अचानक सड़क पर उतर जाते हैं जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं.
इस संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश भी दिए थे कि वह समय समय पर चेक करें. जो लोग पशु सड़क पर ले जाते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें. इसमें कुछ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है.
मैंने मंगलवार को सागर वाले रास्ते पर 50 किमी के बीच में जगह जगह पर लोगों को पकड़ा और उनके पशुओं पर हर्जाना लगाया. वहां के सभी प्रधानों को बुलाकर मीटिंग ली है और निर्देश दिये कि अब हर्जाने के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.