ETV Bharat / state

ललितपुर: सड़कों पर जानवरों को खुला छोड़ना पशुपालकों को पड़ा महंगा, लगा 30 हजार रुपये का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पशुओं को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 7 पशुपालकों पर जुर्माना लगाया है.

पुलिस गिरफ्त में पशुपालक.
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:08 PM IST

ललितपुर: जिले में पशुपालकों द्वारा जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है. जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पीड़ितों द्वारा लिखित रूप से शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए ललितपुर जिले की सीमा के अंतर्गत NH 44 पर निरीक्षण कर 7 पशुपालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

मामले की जानकारी देते डीएम मानवेन्द्र सिंह.
क्या है समस्या
  • जिले में पशुपालकों द्वारा जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है.
  • इन जानवरों की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
  • इन दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं.
  • मामले की शिकायत काफी दिनों से डीएम ललितपुर को मिल रही थी.
  • डीएम ने शिकायत पर सख्त कार्रवाई करते हुए NH-44 पर निरीक्षण किया.
  • इस दौरान डीएम ने कार्रवाई करते हुए 7 पशुपालकों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
  • डीएम ने सभी ग्राम प्रधानों, लेखपालों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

जानें डीएम का क्या कहा
जनपद के मुख्य मार्ग सागर की तरफ NH पर लोग जानवर गाय, भैंस, बकरियां चराते हैं. इस NH44 पर बीच में डिवाइडर पर घांस उगी रहती है तो बहुत से लोग पशुओं को डिवाइडर के ऊपर चराते है. वो पशु अचानक सड़क पर उतर जाते हैं जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं.

इस संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश भी दिए थे कि वह समय समय पर चेक करें. जो लोग पशु सड़क पर ले जाते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें. इसमें कुछ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है.

मैंने मंगलवार को सागर वाले रास्ते पर 50 किमी के बीच में जगह जगह पर लोगों को पकड़ा और उनके पशुओं पर हर्जाना लगाया. वहां के सभी प्रधानों को बुलाकर मीटिंग ली है और निर्देश दिये कि अब हर्जाने के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

ललितपुर: जिले में पशुपालकों द्वारा जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है. जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पीड़ितों द्वारा लिखित रूप से शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए ललितपुर जिले की सीमा के अंतर्गत NH 44 पर निरीक्षण कर 7 पशुपालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

मामले की जानकारी देते डीएम मानवेन्द्र सिंह.
क्या है समस्या
  • जिले में पशुपालकों द्वारा जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है.
  • इन जानवरों की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
  • इन दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं.
  • मामले की शिकायत काफी दिनों से डीएम ललितपुर को मिल रही थी.
  • डीएम ने शिकायत पर सख्त कार्रवाई करते हुए NH-44 पर निरीक्षण किया.
  • इस दौरान डीएम ने कार्रवाई करते हुए 7 पशुपालकों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
  • डीएम ने सभी ग्राम प्रधानों, लेखपालों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

जानें डीएम का क्या कहा
जनपद के मुख्य मार्ग सागर की तरफ NH पर लोग जानवर गाय, भैंस, बकरियां चराते हैं. इस NH44 पर बीच में डिवाइडर पर घांस उगी रहती है तो बहुत से लोग पशुओं को डिवाइडर के ऊपर चराते है. वो पशु अचानक सड़क पर उतर जाते हैं जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं.

इस संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश भी दिए थे कि वह समय समय पर चेक करें. जो लोग पशु सड़क पर ले जाते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें. इसमें कुछ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है.

मैंने मंगलवार को सागर वाले रास्ते पर 50 किमी के बीच में जगह जगह पर लोगों को पकड़ा और उनके पशुओं पर हर्जाना लगाया. वहां के सभी प्रधानों को बुलाकर मीटिंग ली है और निर्देश दिये कि अब हर्जाने के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

Intro:एंकर- उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पशुपालकों के द्वारा जानवरों को सड़को पर खुला छोड़ दिया जाता है.इससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और कई लोगों की जानें भी चली गई.इन घटनाओं की पीड़ितों द्वारा लिखित रूप शिकायत पर जिलाधिकारी ललितपुर ने संज्ञान लेते हुए ललितपुर जिले की सीमा के अंतर्गत NH 44 पर निरीक्षण कर 7 जानवर मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 30 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया है


Body:वीओ-ललितपुर जिले में अब सड़को पर जानवरों को खुला छोड़ने पर जानवर मालिकों के खिलाफ जिलाधिकारी ललितपुर ने सख्ती दिखाते हुए जुर्माना लगाने का ऐलान किया है जिससे जिले के पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है.बता दे कि पशुपालकों के द्वारा जानवरों को खुला सड़को पर छोड़ दिया जाता है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.इन दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जानें भी चली गई.जिसकी शिकायत काफी दिनों से जिलाधिकारी ललितपुर को मिल रही थी.जिस पर सख्त कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ललितपुर ने NH 44 पर निरीक्षण करते हुए 7 जानवर मालिकों पर जुर्माना लगाया और सभी ग्राम प्रधानों, लेखपालों व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

बाइट-वही जिलाधिकारी का कहना है कि जनपद के जो मुख्य मार्ग है,विशेष कर जो सागर की तरफ NH है इस पर जानवर गाय, भैंस,बकरियां बगैरह लोग चराते है और इस NH पर बीच मे जो डिवाइडर है उस पर घांस उगी रहती है तो बहुत से लोग पशुओं को डिवाइडर के ऊपर चराते है औऱ वो पशु एक दम सड़क पर उतरते ही तो एक्सीडेंट भी होते है और संभावना भी रहती है.और इस संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश भी दिए थे कि वह समय समय पर चेक करें और इस तरह जो लोग पशु सड़क पर ले जाते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें. इसमे कुछ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है और मैने भी कल सागर वाले रास्ते पर 50 किमी के बीच मे जगह जगह पर लोगों को पकड़ा और उनके पशुओं पर हर्जाना लगाया. और वहाँ के सभी प्रधानों को बुलाकर मीटिंग ली है और निर्देश दिये कि अब केवल हर्जाना ही नही लगाएंगे,बल्कि एफआईआर भी दर्ज कराएंगे.क्योंकि आदमी की जान से संबंधित है और इस प्रकार पशु रोड पर नही रहने चाइए.कल मैने जो पकड़े है वो गाय नही सब भैंसे थी और ये लोग सड़क पर लेकर चलते हैं चराने के लिए.


Conclusion:नोट-इस खबर से संबंधित विसुअल,अधिकारिक बाइट wrap से
up_lal_01_collecter strict_vis bite_7203547 स्लग के साथ भेज दिए गए है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.