ललितपुर : चुनाव आयोग द्वाराआचार संहिता लागू होने के बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने चुनाव से संबंधित पहली प्रेसवार्ता की. इसमें राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया.साथ ही दिव्यांगों से वोट डलवाकर बूथ आइकॉन बनाने को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की.
चुनाव आयोगद्वारा आचार संहिता लागू करने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.जिलाधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर पहली प्रेसवार्ता रखी गई, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. यहांजिलाधिकारी ने चुनाव आयोग के नियमों को लेकर चर्चा की और साथ ही वीवी पैट मशीन के बारे में भी सभी को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की बात कही.
जिले में दिव्यांगों से वोट डलवाकर बूथ आइकॉन बनाने को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की. जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ आइकॉन की व्यवस्था हमारे जिले की है. प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाता से मतदान करा कर उसे बूथ आइकॉन बनाया जाएगा. हमारा उद्देश्य यह हैकिजिले के लगभग 6 हजारदिव्यांग मतदाता जागरूक हो और उनका सौप्रतिशत मतदान हो.