ललितपुर: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गोवंश आश्रयस्थल की एक और सौगात ललितपुर जिले को मिल गई है. विकासखंड जखौरा के ग्राम बादरौन में जिले का 11वां गोवंश आश्रयस्थल स्थापित किया गया. जिलाधिकारी ने बादरौन में नीलकंठेश्वर गोवंश आश्रयस्थल की स्थापना के लिये नीवं रखी और भूमि पूजन किया.
जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रयस्थल का किया उद्घाटन-
- जिले में आवारा जानवर एक बहुत बड़ी समस्या हैं.
- इससे किसानों को नुकसान के साथ साथ शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है.
- बीते रोज जिलाधिकारी ने भौंरसिल गांव में गोवंश आश्रयस्थल की स्थापना की थी.
- अब ग्राम बादरौन में भी 37 एकड़ जमीन पर गोशाला की स्थापना की.
- शेष उपलब्ध 90 एकड़ जमीन को भी गोवंश आश्रयस्थल में शामिल करने का प्रयास जारी है.
- अभी गोशाला में चारा उगाने का कोई प्रबंध नहीं है तो जल्द ही इसकी भी व्यवस्था की जायेगी.
- जिले में बने गोवंश आश्रयस्थलों में लगभग 40 हजार गोवंशों को रखा जायेगा.
- इससे जिले को आवारा जानवरों से छुटकारा मिल सकेगा.
गोवंशो को रहने को अच्छा स्थान मिले. उस तरह नहीं कि जैसे गोशालाएं होती है जो छोटे से एरिया में और वही कैद कर दिया जाता है फिर वो बेचारी वहीं पर घूमती रहती. वो भी एक प्राणी है उनमें भी जान है तो 1 तिहाई हिस्सा उनको रहने और 2 तिहाई उनके चारा के लिये व्यवस्था की जायेगी.
मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी