ललितपुर: जिले के ग्राम बन्दरगुड़ा स्थित जाखलौन पंप कैनाल पर पानी पीने गया हिरण पैर फिसल जाने से नहर में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण को पानी से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा. जाखलौन पंप कैनाल के चारों ओर घना जंगल है, जहां कई प्रकार के वन्य जीव रहते हैं. प्यास लगने पर सभी जानवर जाखलौन पंप कैनाल के पास ही आते हैं. रविवार को जब एक हिरण पंप कैनाल के पास पानी पीने पहुंचा तो उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में जा गिरा.
घटना का पता चलते ही वहां मौजूद कुछ युवक हिरण को बचाने के लिए नहर में कूद गए. उधर, मामले की सूचना डीएफओ देव नारायण सिंह और ललितपुर रेंजर अनूप कुमार श्रीवास्तव को दी गई. हालांकि कुछ देर बाद युवकों ने हिरण को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद हिरण को जंगल में छुड़वाया गया.