ललितपुरः घटना सौजना थाना अंतर्गत ग्राम गुड़ा की है. यहां एक महिला और दो बच्चों का शव खेत में बने कुएं में मिला. दामाद पर हत्या का आरोप लगा रही मां का कहना है कि वह 1 लाख रुपये की मांग कर रहा था. वहीं पुलिस हर पहलू पर जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
ग्राम गुड़ा के रहने वाले महेश अहिरवार की पत्नी रामकुंवर के साथ 7 वर्षीय पुत्र और 5 वर्षीय पुत्री का शव खेत में बने कुएं में मिला. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दामाद ने रुपयों की मांग की थी. इसी बात को लेकर महेश अक्सर रामकुंवर से मारपीट किया करता था और उसी ने ही हत्या की है.
इसे भी पढ़ें- ललितपुर: महिला को जिंदा जलाने का आरोप, ससुराल वाले फरार
वहीं ग्रामीणों से मिली घटना की सूचना पर पहुंची सौजना थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शवों का पंचनामा कर जांच की जा रही है. हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.