ललितपुर : प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही सोमवार को राहुल-प्रियंका के राजधानी में रोड शो को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की क्षमता रैली करने की नहीं है, वह रोड शो ही कर सकतें हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी साथ में राजधानी लखनऊ में 12 किलोमीटर लंबी रोड शो कर रहे हैं.
आज अपने एकदिवसीय दौरे पर जिले में आए मंत्री सूर्य प्रताप शाही मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी पहली बार यूपी आ रहीं हैं. वह पहले भी यूपी आ चुकी हैं. साथ ही उन्होंंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि पार्टी का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव को लेकर रोड शो करे.
उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब यह होता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को डिमोट कर दिया गया है. अब तो कांग्रेस पार्टी को ही सोचना पड़ेगा कि राहुल- प्रियंका में सुप्रीम कौन है. सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि ये महामंत्री का दौरा है या कांग्रेस अध्यक्ष का. मैं पहली बार सुन रहा हूं कि महामंत्री के दौरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दौरे पर आ रहे हैं . अभी तक तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ महामंत्री आते थे. साथ ही कांग्रेस वाले ही तय करके बतायें कि कांग्रेस किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी प्रियंका या राहुल.