ललितपुर: जिले के सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को लोक सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में न्यायिक हिरासत में लिया गया है. मामला ADJ प्रथम उमेश कुमार की न्यायालय का है. बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में नामांकन के दौरान सदर विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में न्यायालय के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया गया था, जिसमें गुरुवार को न्यायालय ने सदर विधायक को कस्टडी में लिया है.
बीजेपी विधायक को लिया गया न्यायिक हिरासत में
- लोकसभा चुनाव 2019 में नामांकन के दौरान सदर विधायक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया था.
- इसके बाद गुरुवार को सदर विधायक को न्यायिक हिरासत में लिया गया है.
- वहीं बताया जा रहा है कि विधायक द्वारा न्यायालय के समक्ष जमानत के लिए पत्र दाखिल किया गया है.
- जमानत को स्वीकार भी कर लिया गया है, लेकिन सदर विधायक अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं.
इसे भी पढ़ें- सरकार प्रेरणा ऐप के मामले में कोई समझौता करने को तैयार नहीं: सतीश द्विवेदी
चुनाव के दौरान धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में विधायक के खिलाफ न्यायालय के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिसमें विधायक ने न्यायालय के सम्मान में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण के उपरांत जमानत के लिए पत्र दाखिल किया, जिसमें न्यायालय द्वारा जमानत स्वीकार कर ली गई है.
-जगदीश सिंह लोधी,जिलाध्यक्ष बीजेपी, ललितपुर