ललितपुर: केंद्रीय मंत्री और झांसी-ललितपुर सीट से सांसद रहीं उमा भारती का रिकॉर्ड तोड़ने में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा कामयाब रहे. झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर पहली बार भाजपा प्रत्याशी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. इस बार भाजपा प्रत्याशी की जीत देखकर लगता है कि मतदाताओं ने भाजपा पर अनुराग को ही लुटाया हो. वहीं भाजपाइयों में इस जीत से खुशी की लहर दौड़ पड़ी और गठबंधन समेत अन्य दलों के चेहरे मायूस हो गए.
उमा भारती से ज्यादा मतों से जीते अनुराग शर्मा...
- 2014 में झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमा भारती जीती थीं.
- उमा भारती इस सीट से 575889 मत पाकर कर सपा प्रत्याशी डॉ चंद्रपाल यादव को 190467 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.
- लोकसभा 2019 में झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह यादव को हराया है.
- अनुराग शर्मा 809272 मत अपने खाते में पाकर लगभग 3 लाख 63 हजार मतों से गठबंधन प्रत्याशी को शिकस्त दी है.