ललितपुर: कोतवाली सदर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी 65 वर्षीय जायदा बेगम वृद्धा पेंशन निकालने के लिए सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा स्टेशन रोड पर अकेली आ रही थी. देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद होने के चलते वह रेल पटरियों को पार कर रही थी. तभी भोपाल से झांसी की ओर जा रही स्पेशल मालगाड़ी की चपेट में आ गई.
मालगाड़ी की चपेट में आने से जायदा बेगम के दोनों पैर कट कर अलग हो गए .घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस से जायदा बेगम को जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
घायल वृद्ध महिला के भतीजे सैय्यद रजब अली ने बताया कि उसकी मौसी स्टेशन के उस तरफ रहती है और वह पेंशन निकालने के लिए गेट से क्रॉसिंग करके आ रही थी. उसी बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से उनके दोनों पैर डैमेज हो गए.
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आकाश खैरा ने बताया कि अभी एक 65 साल की महिला आई थी. घर वालों की सूचना के अनुसार उनका मालगाड़ी से एक्सीडेंट हो गया था. यहां पर देखा दोनों पैर कट गए थे. उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.