ललितपुर: शहर में सिख धर्म के प्रणेता श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में सिख धर्मावलंबियों ने बड़े ही हर्सोल्लास के साथ देर शाम को नगर कीर्तन निकाला. सिख समुदाय द्वारा पर्व को लेकर देश विदेश में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार ललितपुर शहर में बाहर से बैंड, गतका पार्टी को बुलाया गया और गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव कुछ अलग अंदाज में मनाया गया.
प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला गया
- सिख धर्म के प्रणेता श्री गुरु नानक देव के प्रकाशपर्व का सिख धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व माना जाता है.
- इस वर्ष 550 वां प्रकाश उत्सव होने से इसका महत्व और बढ़ गया है.
- सिख समुदाय द्वारा पर्व को लेकर देश विदेश में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
- इसी क्रम में गुरु सिंह सभा ललितपुर द्वारा भी यहां विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
- इसे लेकर समाज के युवाओं में भी जोश दिखा और बाहर से आये हुए बैंड, गतका पार्टी ने भी इसमें अपनी प्रस्तुति दी.
- जलूस गुरुनानक धर्मशाला से स्थानीय गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला गया.
गुरुनानक देव जी का 550 वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें सागर, टीकमगढ़, सागर, खुरई और कई जगह की संगत आई है.
- जितेंद्र सिंह सलूजा, संरक्षक, गुरु सिंह सभा