ललितपुर: जिले के जखौरा ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य गुट के बीच वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. शुक्रवार शाम सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा में सैनिटाइजेशन को लेकर उपजे विवाद ने दो गुटों के पांच लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया.
ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य गुट आमने-सामने
शुक्रवार शाम पालिका के कर्मचारी मोहल्ला तालाबपुरा स्थित जखौरा ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव का घर सैनिटाइज कर रहे थे. तभी विपक्षी ग्राम सिंदवाह जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव अपने कुछ साथियों संग आकर सैनिटाइजेशन के काम में बाधा डालते हुए अभद्रता करने लगे. देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे.
सैनिटाइजेशन को लेकर उपजे विवाद में 5 घायल
इस वर्चस्व की जंग में ब्लॉक प्रमुख पक्ष के चार लोग, जबकि जिला पंचायत सदस्य पक्ष के एक व्यक्ति समेत पांच लोग घायल हुए हैं. इनमें एक वृद्ध महिला भी शामिल है. आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी जिला पंचायत पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित ब्लाक प्रमुख ने लगाया मारपीट का आरोप
पीड़ित ब्लाक प्रमुख का आरोप है कि उनका भाई घर में सैनिटाइजेशन का काम करा रहा था. तभी पड़ोस में ही रहने वाले जिला पंचायत सदस्य ने अपने कुछ गुर्गों के साथ आकर अभद्रता करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जब वह बीच-बचाव करने लगे तो उन पर भी लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया.
पुलिस ने कहा आरोपी होंगे गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ था. उसमें एक जो आक्रमक था, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें जो भी दोषी है, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं. शेष जो आरोपी हैं, उनहें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.