ललितपुरः जिले में मानसून की पहली तेज बारिस के साथ तीन अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 8 बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
कहां किसकी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई मौत?
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत: बारा थाना क्षेत्र के खजरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. मृतक किसान बाबूलाल(65) पुत्र सुम्मेर अहिरवार मृतक के भतीजे ने बताया कि खेत मे उर्द की फसल बोई थी, अचानक पानी बरसने के कारण वह उर्द को इकट्ठा करके ढकवा रहे थे. मृतक की पत्नी मवेशी भगाने चली गई, तभी एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बार पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पढ़ेंः मां-बेटा अचानक छत से गिरे, हादसे में एक साल के बच्चे की मौत
आम के पेड़ की कर रहा था रखवाली: कोतवाली महरौनी के ग्राम सिंदवाह में कैलाश पुत्र पुनु आम के पेड़ों की रखवाली कर रहा था, तभी तेज बारिश होने से वह पेड़ के नीचे छुप गया और बिजली गिरने से उस की मौत हो गई.
आकाशीय बिजली गिरने से 8 बकरियों की मौत: थाना बार क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आकस्मिक बिजली गिरने से आठ बकरियों की मौत हो गई. करमई और पुरा के मध्य निकट हरिराम सहरिया के खेत में पेड़ के नीचे खड़ी दो व्यक्तियों की आठ बकरियों की मौत हो गई, जिसमें खुशीराम पाल की दो व रमेश पाल की छह बकरियों शामिल थी
जिला प्रसाशन ने दिया मुआवजा का आश्वासन: जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि लेखपाल से जांच करवाई जा रही प्रशासन द्रारा मुआवजा दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप