लखीमपुर खीरी: जिले में साइबर ठग भोले-भाले ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं. जनपद के हैदराबाद कोतवाली इलाके के मोहम्मदाबाद गांव के रहने वाले अनूप के पास करीब तीन महीने पहले एक फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया कि वह वोडाफोन से बोल रहा है.
कॉलर ने अनूप से कहा कि उसकी 25 लाख की लॉटरी लगी है. 25 लाख लेने के लिए उसे 10 हजार रुपये जमा करने होंगें. अनूप समझ नहीं पाया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो रहा है. अनूप ने बताए हुए खाते में दस हजार रुपये जमा कर दिये. साइबर ठग अनूप के बातों में उलझा कर उससे धीरे-धीरे कर 55 हजार रुपये ठग चुके थे. कभी जीएसटी के नाम पर, कभी इनकम टैक्स के नाम पर.
इसे पढ़े - सिंधिया परिवार के कारण मध्य प्रदेश में दूसरी बार गिर रही कांग्रेस की सरकार
ठगों ने मंगा लिया अनूप का एटीएम
साइबर ठगों के चक्कर में फंस कर अनूप ने यह बात किसी को नहीं बताई. यही नहीं ठगों ने अनूप को बातों में उलझाकर उसका एटीएम भी अपने पते पर मंगवा लिया. बताया जा रहा है कि कानपुर के किसी पते पर अनूप ने एटीएम भेजा था.
ठगों ने खेला अनूप के साथ ये खेल
साइबर ठग अनूप का एटीएम लेकर अनूप के खाते में ही दूसरे लोगों से ठगे जाने वाला पैसा डलवा रहे हैं. लखनऊ से एक दारोगा का फोन अनूप के फोन नंबर पर आया. अनूप के खाते में कई लोगों से पैसा जमा होने के कारण लखनऊ हजरतगंज थाने से फोन आया और बताया गया कि आपके नाम शिकायत दर्ज हुई है. अनूप अब पुलिसिया चक्कर में फंस गया हैं. अनूप अब अपनी फरियाद लेकर डीएम और एसपी के चक्कर लगा रहा है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया.