लखीमपुर खीरी: जिले के फरधान थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला की हत्या कर दी गयी. जब महिला को बुरी तरह पीटा जा रहा था, तो उसकी बेटियां सामने ही थीं. हत्या का आरोप उसी गांव में रहने वाले युवक पर लगा है. सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
अग्गर बुजुर्ग गांव में विवाहिता का शव शनिवार को उसके घर में पड़ा हुआ मिला. महिला के पिता ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया और उसके के खिलाफ नामजद तहरीर दी. मौका-ए-वारदात पर फरधान पुलिस भी पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा.
फरधान थाना क्षेत्र के अग्गर बुजुर्ग निवासी 35 वर्षीय अनुराधा पत्नी रमेश कुमार का शव शनिवार सुबह घर में मिला. अनुराधा की बेटी ने रात को गांव के राजू पुत्र रामचरन को उसकी मां को मारते हुए देखा था. उसको आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी, इसलिए वो उसके जाने तक चुप रही. अनुराधा का पति रमेश जनकपुर (नेपाल) में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है. अनुराधा अपने दो बच्चों के साथ घर में रहती थी.
शनिवार सुबह बच्चों ने पड़ोस को लोगों को वारदात के बारे में जानकारी दी. बेटी के बताया की अनुराधा के सिर, गर्दन सहित कई जगहों पर चोट के निशान थे. शनिवार सुबह अनुराधा के पिता जानकी लाल भी पहुंच गए. थाना भीरा के देवरिया रडा निवासी जानकी लाल की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- आगरा का संजलि हत्याकांड: तीन साल बाद भी परिवार को नहीं मिला न्याय
अनुराधा की हत्या के बाद दोनों बच्चे सहमे हुए हैं. बेटी ने आरोपी के जाने के बाद पड़ोस के लोगों को वारदात के बारे में बताया था. लखीमपुर सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया फरधान थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. यहां महिला का शव मिला है. हम पड़ताल कर रहे हैं. आरोपी की तलाश जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप