ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन का शादियों पर असर, गेस्ट हाउस मालिक परेशान - लखीमपुर खीरी समाचार

लखीमपुर खीरी में लॉकडाउन के चलते हजारों शादियां कैंसिल हो गई हैं. ऐसे में गेस्ट हाउस और बैंक्वेट हाउस चलाने वाले कारोबारियों को लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा.

लॉकडाउन में शादियां हो रहीं कैंसिल, गेस्ट हाउस मालिक बेहाल.
लॉकडाउन में शादियां हो रहीं कैंसिल, गेस्ट हाउस मालिक बेहाल.
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:05 PM IST

लखीमपुर खीरी: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर हुए लॉकडाउन में शादी-ब्याह पर भी लॉक लग गया है. हजारों शादियां कैंसिल हो गईं. ऐसे में गेस्ट हाउस और बैंक्वेट हाउस चलाने वाले कारोबारियों को लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा. इन कारोबारियों के साथ इनके सहारे रोजी रोटी कमाने वाले उन हजारों वर्कर्स की भी रोजी-रोटी के लाले पड़ गए.

गेस्ट हाउस पर लटक रहे हैं ताले
जिले में देवेंद्र रस्तोगी ने शहनाई गेस्ट हाउस को ठेके पर लिया था. नए बने इस गेस्ट हाउस से उम्मीद थी कि सीजन अच्छा निकलेगा. अप्रैल और मई की दर्जन भर से ज्यादा शादियों की बुकिंग भी हो गई थी. पर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन ने सब पानी फेर दिया. शादी की डेट या तो कैंसिल हो गई है या कुछ आगे बढ़ गई हैं. ज्यादातर पार्टीज ने तो दिया गया एडवांस पैसा भी वापस ले लिया है. गेस्ट हाउस पर ताले लटक रहे हैं. देवेंद्र कहते हैं सिर्फ हमको ही घाटा नहीं उठाना पड़ रहा. बल्कि कर्मचारियों को भी परेशानी है. ज्यादातर शादियां की बुकिंग वापस हो गई. अब पूरा सीजन ऐसे ही निकल जाएगा.

लॉकडाउन से बहुत हुए बेरोजगार
लखीमपुर में ही युवराज पैलेस और सरस्वती पैलेस जैसे चार गेस्ट हाउस ठेके पर लेकर चलाने वाले महावीर प्रसाद भी चिंता में हैं. टेंट हाउस एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री और जिला अध्यक्ष महावीर कहते हैं ये सीजन तो कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया लगता है. अप्रैल, मई की सब बुकिंग कैंसिल हो गईं. महावीर कहते है हमारे धंधे के नुकसान की कोई बात नहीं पर हमारे साथ तमाम छोटे बड़े लोग काम करते हैं. पानी वाले, फूल वाले, बैंड डीजे वाले, वेटर, कारीगर लाइट वाले सब बेरोजगार हो गए. हम इन छोटे लोगों की भरसक मदद कर रहे हैं. देश की स्थिति परिस्थिति में प्रशासन का भी नुकसान तो बड़ा है ही इसको आंका नहीं जा सकता.

लखीमपुर खीरी: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर हुए लॉकडाउन में शादी-ब्याह पर भी लॉक लग गया है. हजारों शादियां कैंसिल हो गईं. ऐसे में गेस्ट हाउस और बैंक्वेट हाउस चलाने वाले कारोबारियों को लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा. इन कारोबारियों के साथ इनके सहारे रोजी रोटी कमाने वाले उन हजारों वर्कर्स की भी रोजी-रोटी के लाले पड़ गए.

गेस्ट हाउस पर लटक रहे हैं ताले
जिले में देवेंद्र रस्तोगी ने शहनाई गेस्ट हाउस को ठेके पर लिया था. नए बने इस गेस्ट हाउस से उम्मीद थी कि सीजन अच्छा निकलेगा. अप्रैल और मई की दर्जन भर से ज्यादा शादियों की बुकिंग भी हो गई थी. पर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन ने सब पानी फेर दिया. शादी की डेट या तो कैंसिल हो गई है या कुछ आगे बढ़ गई हैं. ज्यादातर पार्टीज ने तो दिया गया एडवांस पैसा भी वापस ले लिया है. गेस्ट हाउस पर ताले लटक रहे हैं. देवेंद्र कहते हैं सिर्फ हमको ही घाटा नहीं उठाना पड़ रहा. बल्कि कर्मचारियों को भी परेशानी है. ज्यादातर शादियां की बुकिंग वापस हो गई. अब पूरा सीजन ऐसे ही निकल जाएगा.

लॉकडाउन से बहुत हुए बेरोजगार
लखीमपुर में ही युवराज पैलेस और सरस्वती पैलेस जैसे चार गेस्ट हाउस ठेके पर लेकर चलाने वाले महावीर प्रसाद भी चिंता में हैं. टेंट हाउस एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री और जिला अध्यक्ष महावीर कहते हैं ये सीजन तो कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया लगता है. अप्रैल, मई की सब बुकिंग कैंसिल हो गईं. महावीर कहते है हमारे धंधे के नुकसान की कोई बात नहीं पर हमारे साथ तमाम छोटे बड़े लोग काम करते हैं. पानी वाले, फूल वाले, बैंड डीजे वाले, वेटर, कारीगर लाइट वाले सब बेरोजगार हो गए. हम इन छोटे लोगों की भरसक मदद कर रहे हैं. देश की स्थिति परिस्थिति में प्रशासन का भी नुकसान तो बड़ा है ही इसको आंका नहीं जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.