लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस और प्रधानपति के हत्यारोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया. इस कड़ी में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी.
पुलिस और आरोपी में मुठभेड़
- मामला मोहम्मदी कोतवाली इलाके का है.
- पुलिस ने प्रधानपति के हत्यारोपी पर गोली चला दी.
- पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई थी.
- पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, पुलिस को आरोपी पर गोली चलाना पड़ी.
- आरोपी के फायर करने पर गोली इंस्पेक्टर संजय त्यागी की जैकेट को छूती हुई गोली निकल गई.
- गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है.
दिनदहाड़े हुई थी प्रधानपति की हत्या
- शुक्रवार को खजुरिया गांव में प्रधानपति मोहम्मद इलियास की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी.
- प्रधानपति की हत्या विपक्षियों ने की थी.
- एसपी पूनम ने हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई थीं.
- इंस्पेक्टर संजय त्यागी को मुखबिर से खबर मिली कि हत्यारोपी खजुहा मोड़ से जाने वाला है.
- पुलिस ने घेराबंदी की और टीम ने दबिश दी.
- आरोपी इजरायल ने भागने की कोशिश की.
- पुलिस ने आरोपी घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- हरदोई की भाजपा विधायक ने हैदराबाद एनकांउटर को ठहराया सही
करीब 11 बजे रात में खजुहा मोड़ पर ये मुठभेड़ हुई. घायल आरोपी का इलाज कराया जा रहा. इसने मृतक प्रधानपति के पुत्र की भी हत्या पहले की थी. अब प्रधानपति इलियास की भी हत्या कर दी. पुलिस जांच कर रही है.
-शैलेन्द्र लाल, एएसपी