लखीमपुर खीरी: जिले के मैलानी थाना इलाके के पहाड़नगर गांव में कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ी हुई है. गंभीर अवस्था में सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच टीम को भेजा गया है. शाम तक सही वजह का पता चल सकेगा.
कच्ची शराब से दो की मौत
मामला मैलानी थाना इलाके के पहाड़नगर गांव का है. जिले में कई दिनों से कच्ची शराब की बिक्री हो रही थी. कई बार स्थानीय लोगों के खबर पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. बूधरपुर गांव निवासी जंगबहादुर कच्ची शराब पीने के लिए पहाड़नगर गांव गए थे. शराब पीने के बाद जंगबहादुर की हालत तबियत बिगड़ी और वहीं उनकी मौत हो गई. इसके अलावा एक और युवक की मौत भी कच्ची शराब पीने से हुई.
अन्य गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती
वहीं महेंद्र, अहिबरन और हरीराम बांकेगंज सीएचसी में भर्ती हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को जिला अस्पताल भी भेजा गया है. साथ ही गांव में कुछ लोगों का इलाज हकीम कर रहे हैं.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा किसी एक व्यक्ति की मौत किसी और बीमारी से हुई है. जांच के लिए एसडीएम और सीओ को भेजा गया है. शाम तक पोस्टमार्टम करा जांच रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: छात्रा समेत कोरोना के दो और संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया