लखीमपुर खीरी: यूपी में फर्जी शिक्षकों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. जिसके चलते जिले में दो और फर्जी शिक्षक मिले हैं. जिनको नोटिस देकर बर्खास्त कर दिया गया है. ये दोनों फर्जी मार्कशीट और दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे थे. बर्खास्त शिक्षकों में एक महिला और एक पुरुष शिक्षक हैं. बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि इनकी मार्कशीटें सत्यापन में फर्जी पाई गईं हैं. अब इन शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी.
यूपी के अलग-अलग जिलों की तरह लखीमपुर खीरी जिले में भी शिक्षकों के अभिलेख मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन किये जा रहे. इन अभिलेखों का सत्यापन भी करवाया जा रहा. इसी सत्यापन में दो फर्जी शिक्षक मिले हैं. इनमें एक पुष्पा देवी है जो सदर लखीमपुर ब्लॉक के भगौतीपुर में नौकरी कर रही थी. इसके अभिलेखों का सत्यापन कराया गया तो फर्जी मिले. नोटिस देकर शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया पर शिक्षिका दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाई.
ऐसा ही मामला विकास खण्ड मितौली के जमुनिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक ओम प्रकाश सिंह का भी है. दस्तावेजों के फर्जी मिलने पर नोटिस के बाद बीएसए ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया. बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों पर एफआईआर भी कराई जाएगी और इनसे रिकवरी की कार्रवाई भी की जाएगी.