लखीमपुर खीरी: जनपद में गोला थाना क्षेत्र में तालाब में डूब कर रविवार को दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों तालाब किनारे खेल रहे थे. एक भाई को बचाने में दोनों डूब गए. पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
रविवार दोपहर रामपुर गोकुल निवासी मोहम्मद सलीम के दो बेटे खुश नवाज उर्फ छोटू 8 वर्ष और मोहसिन 7 वर्ष गांव के तालाब के किनारे खेल रहे. इस दौरान एक बेटा तालाब में डूबने लगा. उसको डूबता देखकर बचाने के लिए दूसरा बेटा भी तालाब में कूद पड़ा. दोनों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने दोनों को निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी फरधान पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. दो सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम छा गया.
वहीं, घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष फरधान अनिल कुमार सैनी अस्पताल पहुंचे और मृतक के घर वालों को सांत्वना दी. इसके बाद सीओ गोला राजेश कुमार भी सीएचसी पहुंचकर घर वालों को सांत्वना दी. चारों तरफ अस्पताल से सिर्फ चीखों की आवाजें आ रही थी. सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित बाजपेई ने बताया अस्पताल आने से पहले ही दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सैनी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- UP STF ने सॉल्वर गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, KVS Teacher भर्ती में कराई थी ऑनलाइन नकल