लखीमपुर खीरीः जिले के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा मामले में अब दूसरी तरफ से भी कार्रवाई शुरू हो गई है. बीजेपी कार्यकर्ता की तहरीर पर दर्ज हत्या के मुकदमे में दो आरोपियों को एसआईटी और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इन दोनों ने उस दिन थार और अन्य गाड़ियों से भाग रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीटकर हत्या की है.
बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जयसवाल की तहरीर पर दर्ज बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच गुरविंदर सिंह निवासी थाना गोला गांव मुकरमपुर और विचित्र सिंह निवासी थाना भीरा बिजुआ को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद दोनों को वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद एसआईटी टीम ने दोनों आरोपियों को सीजेएम अदालत में पेश किया. सीजेएम अदालत ने गुरविंदर और विचित्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एसपीओ एसपी यादव ने बताया कि पुलिस ने गुरविंदर की 7 दिन की पुलिस रिमांड के लिए सीजेएम अदालत में अर्जी डाली है. अर्जी पर बुधवार को अदालत में सुनवाई होगी. पुलिस को गुरविंदर से आला क़त्ल बरामद करना है और आगे की जांच करनी है, इसलिए रिमांड मांगी गई है.
मुख्य आरोपी आशीष जेल अस्पताल में शिफ्ट
इधर, किसानों पर थार चढ़ाने के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू को आज जिला अस्पताल से फिर जिला जेल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. आशीष को 23 अक्टूबर को डेंगू की शिकायत के बाद एसआईटी टीम ने देर रात जेल अस्पताल में शिफ्ट किया था. इसके बाद अगले दिन डॉक्टर्स के पैनल ने उनकी जांच की जिसमें फिर उनको डेंगू की पुष्टि हुई. हालत बिगड़ने पर आशीष को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. तीन दिन बाद आशीष की हालत में कुछ सुधार हुआ है. डॉक्टर के पैनल की रिपोर्ट के आधार पर फिर आशीष को जिला अस्पताल से जिला जेल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज होगा. जेल सुपरिंटेंडेंट पीपी सिंह ने बताया कि आशीष को जेल में लाया गया है, आगे का इलाज नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा को शिफ्ट किया गया जिला अस्पताल
दरअसल, 3 अक्टूबर को हादसे के बाद उपजी हिंसा में 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत के साथ ही 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में 4 अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस लाइंस में संबंध किया था. इसके बाद 9 अक्टूबर को आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.