लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार देर शाम एक बाघ ने एक किसान को अपना निवाला बना लिया. किसान का शव तिकुनिया कोतवाली इलाके के मझरा पूरब खैरटिया के पास गन्ने के खेत में मिला. किसान की मौत से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को गजियापुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. सड़क पर डटे ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस हल्का बलप्रयोग भी किया. मौके पर डीएफओ समेत पुलिस अफसर ग्रामीणों से बातचीत की. घटना के बाद से इलाके में तनाव है.
सीओ निघासन के मुताबिक, तिकोनिया कोतवाली इलाके के मजरा पूरब गांव के रहने वाले 45 वर्षीय शिव कुमार चौहान गुरुवार शाम को अपने गन्ने के खेतों में चारा लेने के लिए गए थे. वह देर शाम तक वापस नहीं लौटे. इसके बाद गांव वालों ने शिव कुमार की तलाश शुरू की, मगर उनका अता पता नहीं चला. गुरुवार देर रात शिवकुमार का क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत में मिला. ग्रामीणों का कहना है कि शिव कुमार को बाघ ने मार डाला. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. गुरुवार देर रात तक वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया.
सुबह होते होते यह खबर इलाके के आसपास के क्षेत्रों और गांव तक भी पहुंच गई. इसके बाद मजरा पूरब समेत आसपास के ग्रामीणों ने गजियापुर संपर्क मार्ग पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे. लोगों का आरोप है कि बाघ आए दिन लोगों को शिकार बना रहा है, इसके बावजूद वन विभाग और पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ग्रामीण शिव कुमार चौहान की लाश लेकर रोड पर अड़े रहे. जाम की सूचना पर तिकुनिया और निघासन थाने की पुलिस मौका वारदात पर पहुंच गई. वन विभाग के रेंजर बलवंत सिंह भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. सीओ निघासन ने बताया कि डीएफओ बफ़र जोन सुन्दरेशा मौका ए वारदात पर पहुंच गए हैं. ग्रामीणों को समझाया जा रहा है.
पढ़ें : लखीमपुर खीरी में घर में घुस गई बाघिन, वन विभाग की टीम पर भी किया हमला, देखें वीडियो