ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से किसान की मौत - बाघ के हमले से किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में खेत पर काम रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है.

etv bharat
बाघ के हमले से किसान की मौत.
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 11:58 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी में बाघ के हमलों की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में जंगल से निकले बाघ ने एक किसान को अपना शिकार बना लिया. घटना इंडो-नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया कोतवाली इलाके के दलराजपुर गांव की है. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी देते डीएफओ डॉ. अनिल कुमार पटेल.

जानें पूरा मामला

  • मामला दुधवा बफर जोन के तिकोनिया इलाके के दलराजपुर गांव का है.
  • किसान अपने भाई के साथ खेत पर काम कर रहा था.
  • बाघ ने किसान पर हमला कर दिया.
  • चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, जहां किसान दम तोड़ चुका था.

इलाका कर्तनियाघट वन्यजीव विहार से सटा हुआ है. बाघ आमतौर पर ऐसे हमले नहीं करता, लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं कि बाघ ने हमला किया था या तेंदुए ने. फॉरेस्ट स्टाफ को लगाया गया है, निगरानी की जा रही है. मृतक के परिवार के प्रति पूरी संवेदना है. जांच के बाद अनुमन्य सरकारी मुआवजा भी दिया जाएगा. सरकार ने पांच लाख मुआवजा तय किया है.
-डॉ. अनिल कुमार पटेल, डीएफओ, दुधवा बफर जोन

लखीमपुर खीरी: यूपी में बाघ के हमलों की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में जंगल से निकले बाघ ने एक किसान को अपना शिकार बना लिया. घटना इंडो-नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया कोतवाली इलाके के दलराजपुर गांव की है. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी देते डीएफओ डॉ. अनिल कुमार पटेल.

जानें पूरा मामला

  • मामला दुधवा बफर जोन के तिकोनिया इलाके के दलराजपुर गांव का है.
  • किसान अपने भाई के साथ खेत पर काम कर रहा था.
  • बाघ ने किसान पर हमला कर दिया.
  • चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, जहां किसान दम तोड़ चुका था.

इलाका कर्तनियाघट वन्यजीव विहार से सटा हुआ है. बाघ आमतौर पर ऐसे हमले नहीं करता, लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं कि बाघ ने हमला किया था या तेंदुए ने. फॉरेस्ट स्टाफ को लगाया गया है, निगरानी की जा रही है. मृतक के परिवार के प्रति पूरी संवेदना है. जांच के बाद अनुमन्य सरकारी मुआवजा भी दिया जाएगा. सरकार ने पांच लाख मुआवजा तय किया है.
-डॉ. अनिल कुमार पटेल, डीएफओ, दुधवा बफर जोन

Intro:लखीमपुर-यूपी में बाघों की हमलों की घटनाएँ बढ़ती जा रहीं। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में जँगल से निकले बाघ ने एक सिख फार्मर को अपना निवाला बना डाला। हादसा इंडो नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया कोतवाली इलाके के दलराजपुर गाँव में हुआ। इलाके में घटना के बाद से बाघ का खौफ है।
Body:दुधवा बफर जोन के तिकोनिया इलाके के दलराजपुर गाँव में करीब 38 वर्षीय सिख फार्मर सुरजीत सिंह अपने भाई कुलदीप सिंह के साथ जँगल किनारे खेत में अपने चचेरे भाई कुलदीप सिंह के साथ गेंहूँ बोने की तैयारी कर रहा था। कुलदीप ट्रैक्टर चला रहा था। वहीं सुरजीत खेत की मेड़ छांट रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी बीच जँगल से निकले एक बाघ ने सुरजीत को दबोच लिया। सुरजीत जब तक चिल्लाता तब तक बाघ ने उसको कई जगह पंजा मार घायल कर दिया। सुरजीत का पेट और गर्दन को बुरी तरह काट दिया। सुरजीत की आवाज सुन कुलदीप और आसपास के किसान वहाँ पहुँचते। इससे पहले ही चंद पलों में बाघ ने सुरजीत के पेट का काफी हिस्सा खा लिया। लोगों ने फावड़े डण्डे लेकर शोर मचाया तो हमलावर बाघ जँगल में भाग गया।
Conclusion:डीएफओ बफर जोन डॉ अनिल कुमार पटेल कहते हैं,इलाका कर्तनियाघट वन्यजीव विहार से सटा हुआ है। बाघ आमतौर पर ऐसे हमले नहीं करता। पर हम जाँच कर रहे। कि असल वजह क्या है। इलाका जँगल से सटा है। बाघों और तेंदुओं का यहाँ मूवमेंट रहता है। अभी ये स्पष्ट नहीं कि बाघ ने हमला किया या तेंदुए ने। फारेस्ट स्टाफ को लगाया गया है। निगरानी की जा रही। कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है। मृतक के परिवार के प्रति पूरी संवेदना है। जाँच के बाद अनुमन्य सरकारी मुआवजा भी दिया जाएगा। सरकार ने पाँच लाख मुआवजा तय किया है।
बाइट-डॉ अनिल कुमार पटेल(डीएफओ दुधवा बफर जोन)
-------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.