लखीमपुर खीरी : यूपी में मचे सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर खीरी पहुंचे. कोरोना में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौत के बाद अध्यक्ष ने संवेदना व्यक्त करते हुए, परिजनों को ढांढ़स बंधाया. साथ ही कहा पार्टी दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है.
आपको बता दें कि खीरी जिले में करीब 12 से ज्यादा भाजपा पदाधिकारी या उनके परिजनों ने कोरोना में किसी न किसी अपने को खोया है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कोर कमेटी की बैठक भी की. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की गोटियां बिछाने का गुरुमंत्र भी स्थानीय संगठन और भाजपा विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने दिए.
सीतापुर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का काफिला खीरी जिले में करीब 4 बजे शाम को मैगलगंज इलाके में पहुंचा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने श्याम किशोर अवस्थी के आवास पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. कोरोना की दूसरी लहर में श्याम किशोर के भाई की मौत हो गई थी.
गोला विधानसभा में उनका काफिला पूर्व जीका उपाध्यक्ष इंद्रजीत यादव के घर होते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष फारुख खान के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के निधन पर शोक संतप्त परिवार से मिले के बाद पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जरनैल सिंह के आवास पर पहुंच परिजनों से दुःख व्यक्त किया.
इय दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीरू पुरी के घर पहुंच पुत्र दीपक पूरी और परिजनों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी. साथ ही भाजपा क्षेत्रीय मंत्री राजकिशोर मौर्य के भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया. आरएसएस के जिले में स्तम्भ रहे स्वर्गीय विजय अग्रवाल के आवास पर जाकर परिजनों को गले लगाते हुए माल्यार्पण किया. वहीं भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री इतेंद्र वर्मा के निधन पर भी दुःख जताया. महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष छवि मिश्रा के निधन पर भी परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
यूपी भाजपा में चल रही सियासी उठापटक और खींचतान के बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का लखीमपुर खीरी का दौरा और पदाधिकारियों के घर पर जाकर उनके दुखों पर मरहम लगाने की यह कवायद 2022 में इलेक्शन के डैमेज कंट्रोल को लेकर देखी जा रही है. दरअसल कोरोना ने यूपी सरकार की ऑक्सीजन, इलाज और दवा के समय पर मरीजों को उपलब्ध न कराने से भाजपा की छवि पर एक बड़ा डेंट लगाया है. जिसको भरने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम से अब जुट गई है. चूंकि छह महीने बाद यूपी चुनाव भी हैं. इसलिए अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ खुद लखीमपुर आए थे और उन्होंने कोरोना से मरने वालों और उसके बाद व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.
अब करीब दो महीने बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का लखीमपुर खीरी आना और पदाधिकारियों और मृत कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों के घर जाकर दुख व्यक्त करना इसी कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है. सूत्रों की माने तो कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर गोटियां बिछाने से लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव में कमर कसने के लिए गुरु मंत्र भी दे गए हैं.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी