लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के जिस लखीमपुर खीरी जिले में 12वीं के छात्रों की हरकत ने उनके माता-पिता की फजीहत करा दी. उन्हें न केवल पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़े, बल्कि ढाई लाख रुपए हर्जाना भी भरना पड़ा. दरअसल लखीमपुर खीरी में कुछ लड़कों का कार पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस पड़ताल करके उनकी शिनाख्त की और माता-पिता को थाने बुलवाया. पेरेंट्स से ढाई लाख रुपए की वसूली कर ली. यही नहीं पुलिस ने सभी वाहनों का चालान भी किया. अपने बेटों की करतूतों पर मां बाप को शर्मिंदा होना पड़ा और पुलिस ने उनकी परेड भी करा दी. हालांकि, रईसजादों को पुलिस ने परीक्षा के चलते डिस्टर्ब नहीं किया.
ये वीडियो कुछ लोगों ने ट्वीटर, व्हाट्सएप पर शेयर किया तो पुलिस की नजर पड़ गई. फिर पुलिस ने इनकी तलाश और पहचान की. एसपी गनेश प्रसाद साहा ने क्राइम ब्रान्च को सभी गाड़ियों और कारों के शीशों पर बैठे लड़कों की पहचान करने के निर्देश दिए. आरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे ट्रैफिक इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच की टीम लड़कों की तलाश में जुट गई. गाड़ियों के नंबरों से एक-एक कर पहचान शुरू हुई तो शहर के तमाम बड़े घरानों के लड़के स्टंटबाज निकले.
ट्रैफिक पुलिस आरटीओ और क्राइम ब्रांच की टीम ने इन स्टंटबाज लड़कों के माता पिता को पुलिस लाइन में तलब किया. ये वीडियो शहर के एक कान्वेंट स्कूल के छात्रों का था, स्कूल की विदाई पार्टी में गए थे. पुलिस ने इस मामले में कारों के नम्बर ट्रेस करके उनकी पहचान की. सभी गाड़ियों को एक-एक कर पकड़ा. पुलिस ने इन सभी गाड़ियों से 214000 का समन शुल्क वसूला है. वहीं के माता-पिता को अगली बार इस तरीके के स्टंट न करने के लिए हिदायत भी दी है.
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि 16 फरवरी को थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत स्कूल के इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले कुछ छात्रों की स्कूल में फेयरवेल पार्टी हुई थी. उसके बाद विनय ग्रीन सीटी में कारों से खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस टीम खीरी व प्रभारी निरीक्षक यातायात पुलिस खीरी को वायरल वीडियो को ट्रेस करने के निर्देश दिए. सर्विलांस टीम व यातायात पुलिस ने वीडियो को ट्रेस करते हुए स्टंट करने वाले छात्रों की 12 कारों को सीज करते हुए शुल्क वसूला है.