ETV Bharat / state

लखीमपुर नाबालिग हत्या मामला: आईजी ने गैंगरेप और आंख फोड़ने से किया इंकार

लखीमपुर में 12 साल की नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, आईजी लक्ष्मी सिंह (IG Laxmi Singh) घटनास्थल का दौरा करने के बाद गैंगरेप से इंकार किया है.

etv bharat
आईजी लक्ष्मी सिंह
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 11:10 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में 12 साल की नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या के मामले में लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह (IG Laxmi Singh) मंगलवार की देर शाम घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने क्राइम स्पॉट वाली जगह पर एसपी संजीव सुमन और एएसपी अरुण कुमार सिंह के साथ बारीकी से निरीक्षण किया. आईजी ने घटनास्थल देखने के बाद मीडिया को बताया कि ये गैंगरेप नहीं हैं. बच्ची की आंखें भी नहीं फोड़ी गईं. शौच को गई नाबालिग से हुई जघन्य वारदात को आईजी ने मौकाए वारदात पर सबसे पहले पहुंचे पुलिस और महिला पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की. आईजी ने पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात की और कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद कई चीजें साफ हो जाएंगी. आईजी ने सवाल उठाया कि घर में शौचालय है फिर लड़की बाहर गन्ने के खेत में शौच को क्यों गई?

जानकारी देतीं आईजी लक्ष्मी सिंह
चलती सड़क के 200 मीटर अंदर दिनदहाड़े कैसे कोई इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता, ये भी जांच का विषय है. आईजी ने कहा कि परिजनों ने गला दबाकर हत्या की बात कही है. संदेह के आधार पर परिजनों द्वारा बताए गए कुछ लोगों को उठाया गया है. स्टेम्युलेशन पाया गया है. गला दबाकर हत्या हुई है. बच्ची के साथ कुछ घटना कारित की गई है पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकती. पोस्टमार्टम के बाद ही होगी.
एसपी संजीव सुमन

आईजी ने गैंगरेप की बात से इनकार करते हुए कहा कि अभी गैंगरेप जैसी बातें सामने नहीं आईं. परिजनों के पुलिस से अभद्रता के आरोपों को भी आईजी ने नकारा. आंख फोड़ने वाली बात से भी आइजी ने इंकार किया और कहा कि स्टिमुलेशन में आंखों में ब्लिंच आ जाती. गांव के लोगों और परिजनों से बात की जा रही और पूछताछ हो रही है.


दर्ज हुई हत्या की एफआईआर
लखीमपुर सदर कोतवाली इलाके के एक गांव में 12 साल की बच्ची की गन्ने के खेत में हत्या कर दी गई. पुलिस ने कोतवाली सदर में गला घोंटकर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर में लिखा कि 11 बजे बच्ची शौच को गई थी. तभी उसकी गला घोंटकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी.


बुलाई गई कई थानों की फोर्स, सीतापुर से भी आई पुलिस
घटना के संवेदनशीलता को देखते हुए खीरी जिले में जिले के ही कई सीओ, इंस्पेक्टर और दारोगा को घटनास्थल पर बुला लिया गया. वहीं, सीतापुर जिले के कई थानों की फोर्स भी आईजी के आने के पहले लखीमपुर पहुंच गई थी. पोस्टमार्टम हाउस पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ न हो. वारदात के बाद परिजनों ने पुलिस को शव लेने से मना कर दिया था. वहींं, जाते समय काफी हंगामा भी किया था.

जिले के सदर कोतवाली इलाके में 12 साल की नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या करने की घटना घटी. इस घटना के बाद परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, परिजनों का यह भी आरोप है की उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गई हैं.
परिजनों के मुताबिक पीड़ित शौच को गई थी. जब घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन के दौरान उसका शव गन्ने के खेत में पाया गया. उन लोगों ने बताया कि उसके मुंह में मिट्टी भी लगी थी.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और पुलिस ने परिजनों से बमुश्किल लाश को कब्जे में लिया. परिजनों ने लाश ले जाने को लेकर काफी विरोध किया. पुलिस ने जबरन गन्ने के खेत से लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः राजधानी के अस्पतालों में दवाइयों का टोटा, मरीज को बाहर से लेनी पड़ रहीं दवायें

एसपी संजीव सुमन (SP Sanjeev Suman) का कहना है कि नाबालिग की लाश मिली है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने आशंका लगाया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या की असल वजह का पता लग पाएगा. वहीं, पीड़ित के परिजनों ने घटनास्थल पर जमकर नाराजगी की. पुलिस की टीम जब लाश को ले जाने की कोशिश की तो परिजनों ने पुलिस की गाड़ी के आगे खड़े होकर विरोध शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज की जा रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: जिले में 12 साल की नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या के मामले में लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह (IG Laxmi Singh) मंगलवार की देर शाम घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने क्राइम स्पॉट वाली जगह पर एसपी संजीव सुमन और एएसपी अरुण कुमार सिंह के साथ बारीकी से निरीक्षण किया. आईजी ने घटनास्थल देखने के बाद मीडिया को बताया कि ये गैंगरेप नहीं हैं. बच्ची की आंखें भी नहीं फोड़ी गईं. शौच को गई नाबालिग से हुई जघन्य वारदात को आईजी ने मौकाए वारदात पर सबसे पहले पहुंचे पुलिस और महिला पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की. आईजी ने पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात की और कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद कई चीजें साफ हो जाएंगी. आईजी ने सवाल उठाया कि घर में शौचालय है फिर लड़की बाहर गन्ने के खेत में शौच को क्यों गई?

जानकारी देतीं आईजी लक्ष्मी सिंह
चलती सड़क के 200 मीटर अंदर दिनदहाड़े कैसे कोई इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता, ये भी जांच का विषय है. आईजी ने कहा कि परिजनों ने गला दबाकर हत्या की बात कही है. संदेह के आधार पर परिजनों द्वारा बताए गए कुछ लोगों को उठाया गया है. स्टेम्युलेशन पाया गया है. गला दबाकर हत्या हुई है. बच्ची के साथ कुछ घटना कारित की गई है पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकती. पोस्टमार्टम के बाद ही होगी.
एसपी संजीव सुमन

आईजी ने गैंगरेप की बात से इनकार करते हुए कहा कि अभी गैंगरेप जैसी बातें सामने नहीं आईं. परिजनों के पुलिस से अभद्रता के आरोपों को भी आईजी ने नकारा. आंख फोड़ने वाली बात से भी आइजी ने इंकार किया और कहा कि स्टिमुलेशन में आंखों में ब्लिंच आ जाती. गांव के लोगों और परिजनों से बात की जा रही और पूछताछ हो रही है.


दर्ज हुई हत्या की एफआईआर
लखीमपुर सदर कोतवाली इलाके के एक गांव में 12 साल की बच्ची की गन्ने के खेत में हत्या कर दी गई. पुलिस ने कोतवाली सदर में गला घोंटकर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर में लिखा कि 11 बजे बच्ची शौच को गई थी. तभी उसकी गला घोंटकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी.


बुलाई गई कई थानों की फोर्स, सीतापुर से भी आई पुलिस
घटना के संवेदनशीलता को देखते हुए खीरी जिले में जिले के ही कई सीओ, इंस्पेक्टर और दारोगा को घटनास्थल पर बुला लिया गया. वहीं, सीतापुर जिले के कई थानों की फोर्स भी आईजी के आने के पहले लखीमपुर पहुंच गई थी. पोस्टमार्टम हाउस पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ न हो. वारदात के बाद परिजनों ने पुलिस को शव लेने से मना कर दिया था. वहींं, जाते समय काफी हंगामा भी किया था.

जिले के सदर कोतवाली इलाके में 12 साल की नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या करने की घटना घटी. इस घटना के बाद परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, परिजनों का यह भी आरोप है की उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गई हैं.
परिजनों के मुताबिक पीड़ित शौच को गई थी. जब घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन के दौरान उसका शव गन्ने के खेत में पाया गया. उन लोगों ने बताया कि उसके मुंह में मिट्टी भी लगी थी.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और पुलिस ने परिजनों से बमुश्किल लाश को कब्जे में लिया. परिजनों ने लाश ले जाने को लेकर काफी विरोध किया. पुलिस ने जबरन गन्ने के खेत से लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः राजधानी के अस्पतालों में दवाइयों का टोटा, मरीज को बाहर से लेनी पड़ रहीं दवायें

एसपी संजीव सुमन (SP Sanjeev Suman) का कहना है कि नाबालिग की लाश मिली है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने आशंका लगाया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या की असल वजह का पता लग पाएगा. वहीं, पीड़ित के परिजनों ने घटनास्थल पर जमकर नाराजगी की. पुलिस की टीम जब लाश को ले जाने की कोशिश की तो परिजनों ने पुलिस की गाड़ी के आगे खड़े होकर विरोध शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज की जा रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 28, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.