लखीमपुर खीरी: जिले में शुक्रवार देर रात को कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हुई, दुर्घटना में शामली निवासी एसएसबी जवान की मौत हो गई. दुर्घटना इंडो-नेपाल बाॅर्डर के गदनियां गांव के पास हुई. घटना जिले के संपूर्ण नगर थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के संपूर्णा नगर रोड पर बदनिया गन्ना सेंटर के पास एसएसबी जवान की स्विफ्ट कार बलिया की तरफ से आ रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ और कार सवार जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय मृतक विवेक सिंह 39वीं वाहिनी बटालियन में तैनात था.
बटालियन कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि मृतक जवान यूपी के शामली जिले का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जवान हेड कांस्टेबल पद पर तैनात था. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.