लखीमपुर खीरी: जिले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कस्ता विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी परिवर्तन पद यात्रा के दौरान गांव-गांव जाकर आह्वान पत्र बांटे. यह परिवर्तन पद यात्रा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला की अगुवाई में निकाली गई.
समाजवादी परिवर्तन पद यात्रा के दूसरे दिन समाजवादियों ने रौतापुर, पलिया माफी, छोटी पलिया और ढाका में आह्वान पत्र वितरित किया और समाजवादी सरकार के दौरान कराए गए कार्यों व अखिलेश यादव की नीतियों से आम जनमानस को अवगत कराया.
पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आज भारत की मूल प्रवृत्ति और उसकी आत्मा ‘बहुलतावाद" को नष्ट किया जा रहा है. इस देश को एक धर्म आधारित राज्य में तब्दील किया जा रहा है. प्रदेश आज लूट-मार, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार, अवैध वसूली और जातियता की आग में जल रहा है. उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन बलात्कार और कत्ल की चीत्कार जनता को सुनाई न दे. जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिये समय के इंतजार में है.
वहीं छात्रों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाजवादी छात्रसभा के जिला महासचिव प्रवीण यादव ने कहा कि आज हमारे नौजवान बेरोजगारी के दंश से हताश और निराश हैं और इससे उपजी नकारात्मकता से अवसाद में जा रहे हैं. संविधान और उसकी कोख से निकली संवैधानिक संस्थाएं आज अपनी साख खो चुकी हैं और कराह रही हैं. सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में बेचकर इस देश को पुनः किसी नयी ईस्ट इंडिया कम्पनी के हाथों में गिरवी रखने की साजिश रची जा रही है.
इस दौरान प्रकाश वर्मा, मंजूराज यादव, अबरार मंसूरी, अभय सिंह, इन्द्रपाल सिंह, सुचेन्द्र यादव, विवेक यादव, संग्राम सिंह, कुलविंदर बेनिपाल, अनुराग सोशलिस्ट, राजवीर शर्मा, धर्मेंद्र राज समेत तमाम सपाई उपस्थित रहे.