लखीमपुर खीरी : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी की धरती से पार्टी के लोक जागरण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में यूपी में बीजेपी वाले बाहर से आए थे, 2024 में इन्हें बाहर निकालने का काम समाजवादी के लोग करेंगे. लखीमपुर खीरी जिले में 41 डिग्री तापमान के बीच सपा मुखिया ने देवकली स्थित आदर्श महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.
सपा मुखिया ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव हम समाजवादियों के लिए करो या मरो का चुनाव है. ये लोकसभा चुनाव हमारे भविष्य का चुनाव होगा. बीजेपी वाले हमें किसी गिनती में नहीं रखते. अब नौ महीने ही बचे हैं, चुनाव के लिए तैयार हो जाओ. बूथ, सेक्टर, संगठन सब को मजबूत कर लो. हर जागरूक कार्यकर्ता को विचार करना होगा. लोक जागरण कार्यक्रम इसीलिए है. 2022 के चुनाव के फ्लैश बैक में जाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम चुनाव जीत रहे थे, सरकार बन रही थी, अफसरों का व्यवहार बदल गया था, हमारे पक्ष में माहौल था, फिर भी हम हार गए, चूक कहां हुई?, अगर हम बूथ को मजबूत कर ले जाते तो आज सरकार हमारी होती. कहा कि खीरी जिला किसानों का जिला है, तिकुनिया काण्ड की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि यही सरकार थी जिसमें इस जिले में किसानों पर थार चढ़ा दी गई थी. समाजवादियों ने किसानों की मदद की.
सपा मुखिया ने कहा कि किसानों को आज तक न्याय नहीं मिला. सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है. सरकार ने काले कानून तो मजबूरी में वापस लिए थे, क्योंकि यूपी व पंजाब में चुनाव था. बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा रामदेव का आटा तो नहीं बिक रहा पर और कंपनियों का आटा खूब बिक रहा है. कहा कि बताइए यूपी में अभी तक परमानेंट डीजीपी नहीं है. दिल्ली में धरना दे रही पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसको बचा रही है, जिन बेटियों ने देश का सम्मान बढ़ाया, उन्हें न्याय नहीं मिल रहा. सरकार में 11000 एनकाउंटर हो गए, 5000 से ज्यादा घायल हुए और 200 की मौत हो गई. कस्टोडियल डेथ में तो इस सरकार ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. 2000 से ज्यादा लोगों की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, बोले- टिफिन खा जाने वाले लोग अब 'टिफिन पर चर्चा करेंगे'