ETV Bharat / state

लखीमपुर: शटर बंद करता रहा ज्वैलर, लुटेरा उड़ा ले गया बैग - लखीमपुर में लुटेरे ने ज्वैलर का बैग लूटा

गोला कोतवाली क्षेत्र में एक लुटेरा ज्वैलर का जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पूरी वारदात सामने वाली दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को घटना की जानकारी देता ज्वैलर.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 12:15 PM IST

लखीमपुर: गोला कोतवाली क्षेत्र में एक ज्वैलर से लूट का मामला सामने आया है. गुरुवार शाम एक ज्वैलर अपनी दुकान का शटर बंद कर रहा था. तभी एक लुटेरा उसका जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना का वीडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज में बैग लूटता लुटेरा.

जाने पूरा मामला

  • मामला गोला कोतवाली के अलीगंज रोड पर स्थित पंजाबी मार्केट का है.
  • यहां महेंद्र रस्तोगी की ओम शिव ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है.
  • गुरुवार शाम हर रोज की तरह दुकान बंद करके घर जा रहा था.
  • महेंद्र ने जेवरात और नकदी से भरा बैग दुकान के सामने रखा और दुकान का शटर लगाने लगा.
  • तभी एक लुटेरा महेंद्र का जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
  • घटना की जानकारी पर एएसपी शैलेन्द्र लाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.

ज्वैलर ने बैग में तीन लाख का माल होने का दावा किया है. सामने की दुकान से सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. सभी थानों को सीसीटीवी फुटेज भेजकर आरोपी की तलाश की जा रही है.
-शैलेन्द्र लाल, एएसपी

लखीमपुर: गोला कोतवाली क्षेत्र में एक ज्वैलर से लूट का मामला सामने आया है. गुरुवार शाम एक ज्वैलर अपनी दुकान का शटर बंद कर रहा था. तभी एक लुटेरा उसका जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना का वीडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज में बैग लूटता लुटेरा.

जाने पूरा मामला

  • मामला गोला कोतवाली के अलीगंज रोड पर स्थित पंजाबी मार्केट का है.
  • यहां महेंद्र रस्तोगी की ओम शिव ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है.
  • गुरुवार शाम हर रोज की तरह दुकान बंद करके घर जा रहा था.
  • महेंद्र ने जेवरात और नकदी से भरा बैग दुकान के सामने रखा और दुकान का शटर लगाने लगा.
  • तभी एक लुटेरा महेंद्र का जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
  • घटना की जानकारी पर एएसपी शैलेन्द्र लाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.

ज्वैलर ने बैग में तीन लाख का माल होने का दावा किया है. सामने की दुकान से सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. सभी थानों को सीसीटीवी फुटेज भेजकर आरोपी की तलाश की जा रही है.
-शैलेन्द्र लाल, एएसपी

Intro:लखीमपुर-गोला कोतवाली में अलीगंज रोड पर पंजाबी मार्केट में एक ज्वैलर के संग ऐसी वारदात हो गई कि सब दांतो तले उंगली दबाए रह गए। ज्वैलर दुकान का शटर बन्द करने लगा तो लुटेरा उसका जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस को दुकान के सामने लगा सीसीटीवी में पूरी वारदात का लाइव वीडियो मिल गया है। पुलिस लुटेरे की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Body:गोला कोतवाली के अलीगंज रोड पर पंजाबी मार्केट में महेंद्र रस्तोगी की ओम शिव ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है। महेंद्र रोज की तरह अपनी दुकान बंद करने लगे। सामान बैग में रखकर बैग काउंटर के नीचे रख दुकान के साइड वाला शटर बन्द करने लगे। तो दुकान के सामने एक युवक आया। जो महेंद्र को देखता रहा। जैसे ही महेंद्र साइड वाले शटर का दूसरा लॉक बन्द करने को आगे गए। लुटेरे ने तुरत ही सामने से जाकर नकदी और जेवरात के बैग पर हाथ साफ कर दिया। बैग लेकर ये लुटेरा तेज कदमों से ओझल हो गया। जब महेंद्र दुकान पर आए बैग गायब देखा तो दंग रह गए। पुलिस को इत्तला दी। नवागत एएसपी शैलेन्द्र लाल ने पहुँच कर घटनास्थल का मुआयना किया।
Conclusion:एएसपी ने बताया कि ज्वैलर ने तीन लाख का माल बैग में होना बताया है। सामने की दुकान से सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। उचक्का लग रहा। सभी थानों को सीसीटीवी फुटेज भेज तलाश चल रही।
--------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.