लखीमपुर: गोला कोतवाली क्षेत्र में एक ज्वैलर से लूट का मामला सामने आया है. गुरुवार शाम एक ज्वैलर अपनी दुकान का शटर बंद कर रहा था. तभी एक लुटेरा उसका जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना का वीडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
जाने पूरा मामला
- मामला गोला कोतवाली के अलीगंज रोड पर स्थित पंजाबी मार्केट का है.
- यहां महेंद्र रस्तोगी की ओम शिव ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है.
- गुरुवार शाम हर रोज की तरह दुकान बंद करके घर जा रहा था.
- महेंद्र ने जेवरात और नकदी से भरा बैग दुकान के सामने रखा और दुकान का शटर लगाने लगा.
- तभी एक लुटेरा महेंद्र का जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
- घटना की जानकारी पर एएसपी शैलेन्द्र लाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.
ज्वैलर ने बैग में तीन लाख का माल होने का दावा किया है. सामने की दुकान से सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. सभी थानों को सीसीटीवी फुटेज भेजकर आरोपी की तलाश की जा रही है.
-शैलेन्द्र लाल, एएसपी