ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता का परिवार हुआ बागी, पत्नी और बेटे ने भरा नामांकन - निर्दलीय प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर की पत्नी अपनी ही पार्टी से नाराज हैं. उनकी पत्नी दमयंती किशोर ने जिला पंचायत के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है.

etv bharat
नाराज पत्नी ने भरा नामांकन
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 1:45 PM IST

लखीमपुर खीरी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर की पत्नी दमयंती किशोर और बेटे गौरव सिंह ने भाजपा से बागी होकर जिला पंचायत का नामांकन भर दिया है. इससे पार्टी में खलबली मच गई है. शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दमयंती किशोर और उनके बेटे गौरव सिंह कलेक्ट्रेट पहुंच गए. दोनों ने मितौली से अलग-अलग सीटों के लिए नामांकन दाखिल कर दिया.

पार्टी ने नहीं दिया टिकट

बीजेपी ने किसी भी पार्टी पदाधिकारी के रिश्तेदार या नातेदार को इस बार जिला पंचायत के टिकट नहीं दिया है. बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से जारी पंचायत चुनाव की लिस्ट में जुगुल किशोर की पत्नी और बेटे का नाम भी नहीं है. पंचायत चुनाव प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि नामांकर करने मामला उनके संज्ञान में आया है. इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जा रहा है.

जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं दमयंती
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर की पत्नी दमयंती किशोर बसपा सरकार में खीरी से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. तब जुगुल किशोर बसपा में थे. इस बार लखीमपुर खीरी में जिला पंचायत की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई है. बीजेपी ने दो दिन पहले ही खीरी जिले से 72 जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर की पत्नी दमयंती किशोर और गौरव सिंह का नाम नहीं है.

इसे भी पढ़े:PPE किट पहनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, जानें कहां का है मामला

मां,बेट ने भरा नामांकन

बीजेपी के ज्यादातर जिला पंचायत प्रत्याशियों ने बुधवार को एक साथ पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ नामांकन कराया था. गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जुगुल किशोर की पत्नी दमयंती किशोर और छोटा बेटा गौरव सिंह पहुंच गए. दमयंती किशोर ने मितौली चतुर्थ वार्ड संख्या 44 से अपना नामांकन दाखिल किया. बेटे गौरव सिंह ने मितौली प्रथम वार्ड संख्या 41 से नामांकन दाखिल कर दिया.

बड़ा बेटा है विधायक

जुगुल किशोर के बड़े बेटे सौरभ सिंह सोनू कस्ता विधानसभा से विधायक हैं. प्रदेश प्रवक्ता के पत्नी और बेटे के नामांकन करने के साथ ही भाजपा में खलबली मच गई है. जिला कमेटी से लेकर प्रदेश कमेटी तक में बागी प्रत्याशी खड़े होने पर हड़कम्प मच गया. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता के नामांकन दाखिल करने की खबर के बाद लखीमपुर खीरी में बीजेपी के पंचायत चुनाव प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इस संबंध में प्रदेश संगठन को अवगत कराया जाएगा.

लखीमपुर खीरी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर की पत्नी दमयंती किशोर और बेटे गौरव सिंह ने भाजपा से बागी होकर जिला पंचायत का नामांकन भर दिया है. इससे पार्टी में खलबली मच गई है. शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दमयंती किशोर और उनके बेटे गौरव सिंह कलेक्ट्रेट पहुंच गए. दोनों ने मितौली से अलग-अलग सीटों के लिए नामांकन दाखिल कर दिया.

पार्टी ने नहीं दिया टिकट

बीजेपी ने किसी भी पार्टी पदाधिकारी के रिश्तेदार या नातेदार को इस बार जिला पंचायत के टिकट नहीं दिया है. बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से जारी पंचायत चुनाव की लिस्ट में जुगुल किशोर की पत्नी और बेटे का नाम भी नहीं है. पंचायत चुनाव प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि नामांकर करने मामला उनके संज्ञान में आया है. इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जा रहा है.

जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं दमयंती
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर की पत्नी दमयंती किशोर बसपा सरकार में खीरी से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. तब जुगुल किशोर बसपा में थे. इस बार लखीमपुर खीरी में जिला पंचायत की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई है. बीजेपी ने दो दिन पहले ही खीरी जिले से 72 जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर की पत्नी दमयंती किशोर और गौरव सिंह का नाम नहीं है.

इसे भी पढ़े:PPE किट पहनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, जानें कहां का है मामला

मां,बेट ने भरा नामांकन

बीजेपी के ज्यादातर जिला पंचायत प्रत्याशियों ने बुधवार को एक साथ पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ नामांकन कराया था. गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जुगुल किशोर की पत्नी दमयंती किशोर और छोटा बेटा गौरव सिंह पहुंच गए. दमयंती किशोर ने मितौली चतुर्थ वार्ड संख्या 44 से अपना नामांकन दाखिल किया. बेटे गौरव सिंह ने मितौली प्रथम वार्ड संख्या 41 से नामांकन दाखिल कर दिया.

बड़ा बेटा है विधायक

जुगुल किशोर के बड़े बेटे सौरभ सिंह सोनू कस्ता विधानसभा से विधायक हैं. प्रदेश प्रवक्ता के पत्नी और बेटे के नामांकन करने के साथ ही भाजपा में खलबली मच गई है. जिला कमेटी से लेकर प्रदेश कमेटी तक में बागी प्रत्याशी खड़े होने पर हड़कम्प मच गया. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता के नामांकन दाखिल करने की खबर के बाद लखीमपुर खीरी में बीजेपी के पंचायत चुनाव प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इस संबंध में प्रदेश संगठन को अवगत कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.