लखीमपुर: लखीमपुर खीरी जिले में पिछले 12 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. कई जगह ओले भी गिरे. इससे मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन पर भी काफी असर पड़ा है. लगातार बारिश से सरसों की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं गर्मियों की सब्जियां की तैयारियों पर भी ब्रेक लग गया है.
लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार रात से ही बारिश शुरू हो गई जैसे-जैसे रात गहराई वैसे-वैसे बारिश की स्पीड तेज होती चली गई. पूरी रात तेज गरज के साथ बारिश होती रही. सुबह होते-होते कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी खबरें आई हैं.
हालांकि ठंड के सीजन में गरीबों के लिए बारिश परेशानी बन कर आई है. उनकी टूटी झोपड़ियों में पानी घुस गया. साथ ही बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई. वहीं जिले से सटे नेपाल के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है.
लगातार बारिश और ठंडी हवाओं के चलते बिजली भी बार-बार गुल होती रही. जिसके चलते सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शारदा नगर बैराज पर 9.00 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. बारिश की वजह से तापमान भी कम ही रहा. दिनभर बदरी छाई रही. मौसम विभाग ने दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया है. बारिश से कुछ फसलों को फायदा तो कुछ को नुकसान हुआ है. खेती किसानी की तैयारियों पर ब्रेक लगा है.