लखीमपुर खीरी : धौरहरा से लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को जनपद के महोली कस्बे पहुंची. इस दौरान उन्होंने लगभग दो किलोमीटर का एक रोड शो किया और बीच में एक तिराहे पर रुक कर अंबेडकर को माल्यार्पण कर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लोगों का बड़ा हुजूम प्रियंका गांधी को देखने के लिए पहुंचा.
प्रियंका ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना
- प्रियंका गांधी ने बिना नाम लिए नरेंद्र मोदी पर जमकर तंज कसा और उनकी तुलना एक कछुआ से की. उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में लोगों को बताया और साथ ही जमकर भाजपा सरकार पर तंज कसा.
- प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार के सारे प्रचार झूठे हैं. किसान खुशहाल नहीं हुआ है. किसान मरा जा रहा है.
- प्रियंका गांधी ने लोगों को एक कछुआ के राजा की कहानी के माध्यम से बिना नाम लिए हुए पीएम मोदी पर तंज कसा और उनकी तुलना कछुआ के सरदार से कर दी, जो कछुओं के ऊपर चढ़कर चांद से ऊंचा होना चाहता था.
- रोड शो में प्रियंका गांधी के साथ धौरहरा प्रत्याशी जितिन प्रसाद भी रहे. प्रियंका ने लोगों से उनको जिताने की अपील की .
- प्रियंका गांधी हेलीकॉप्टर से लोकसभा धौरहरा पहुंची. वहां से उनका रोड शो शुरू हुआ. प्रियंका की एक झलक पाने के लिए सभी लालायित थे. बूढ़े, बच्चे, महिला सभी उत्साह के साथ प्रियंका के जुलूस में शामिल हुए.
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त में जांच सुविधाएं मिलेंगी. मुफ्त का इलाज मिलेगा.यहीं नही, सरकारी स्कूलों में 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त मिलेगी और यह सब हमारे घोषणा पत्र में भी है.