लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के लाल ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ दिए है. शहर के रहने वाले प्रखर बाजपेई ने अमेरिका में रहते हुए 14वें वार्षिक नेक्स्ट जेन पब्लिक सर्विस अवार्ड्स में 'इनोवेटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता है. प्रखर द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने पर उनके परिवार और लखीमपुर में खुशी का माहौल है.
भारत के तमाम युवा विदेशों में रहकर अपनी प्रतिभा से तमाम नए काम कर रहे. लखीमपुर खीरी जिले के निवासी प्रखर बाजपेई भी उनमें से एक हैं. शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर रहे जयशंकर बाजपेई के पोते और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई के छोटे बेटे प्रखर बाजपेई अमेरिका के ऑस्टिन शहर में सरकारी डेटा साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. प्रखर ने अमेरिका में 'गोवलूप' और 'यंग गवर्नमेंट लीडर्स' द्वारा आयोजित 14वें वार्षिक नेक्स्ट जेन पब्लिक सर्विस अवार्ड्स में 'इनोवेटर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता.
हर साल यह पुरस्कार पूरे अमेरिका में केवल दो योग्य व्यक्तियों को दिया जाता है. अमेरिकी सरकार पुरस्कार के लिए उन्हें चयनित करती है. जिन्हें उनकी बुद्धिमत्ता, उत्साह और सरकार को बेहतर बनाने और सशक्त बनाने के लिए सार्वजनिक सेवा समुदाय से चुना जाता है. प्रखर बाजपेई को सरकारी कार्यों को बेहतर बनाने, प्रभावी निर्णय लेने की सुविधा प्रदान करने और सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए डेटा और प्रौद्योगिकी के अपने अभिनव उपयोग के माध्यम से शहर के विभागों की मदद करने के लिए ये पुरस्कार दिया गया.
प्रखर बाजपेई के पिता शरद बाजपेई खुद आईआईटियन हैं. आईआईटी रुड़की में पुराने छात्रों के कार्यक्रम में जाते समय श्री बाजपेई ने बताया कि प्रखर को बुधवार को अमेरिका में ये पुरस्कार मिला है. प्रखर के पिता शरद बाजपेई ने फेसबुक पर अपने बेटे को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित होने पर खुशी जाहिर की है. शरद बाजपेई और प्रखर को उनके मिलने वाले आशीर्वाद और बधाइयां दे रहे.
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक जीतने वाली मेरठ की बेटियों का होगा सम्मान
यह भी पढ़ें: यूपी के प्रतीक पांडेय को डाक केसरी खिताब मिला, रेसलिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम