लखीमपुर खीरी: जिले में एक युवक की एक मुर्गे के लिए ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई. दरअसल युवक राजीव अपने मुर्गी फार्म पर सो रहा था. राजू के भाई जब मुर्गी फार्म पर पहुंचे तो रजाई में राजू की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुर्गे के लिए ले ली जान
- वारदात फरधान थाना इलाके के मन्योरा गांव की है.
- बताया जा रहा है कि मुर्गे को लेकर पड़ोसियों से पुराना विवाद था.
- राजीव वर्मा अपने मुर्गी फार्म पर सो रहा था तभी किसी ने ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
- मृतक के भाई का कहना है कि पड़ोसियों से मुर्गे को लेकर विवाद हुआ था.
इसे भी पढ़ें - मुरादाबाद: भड़के दारोगा की बोली, सीओ को मार दूंगा गोली!
मुर्गे का पुराना विवाद बताया जा रहा है, तहकीकात की जा रही है. नामजदों में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक