लखीमपुर खीरी: जनपद में सीओ राकेश कुमार नायक ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर 21 बोरा पान मसाला और खैनी बरामद की. इंडो-नेपाल बॉर्डर के पलिया इलाके में पान मसाला और गुटखे की बरामदगी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं दुकानदार ने कहा कि माल पुराना है, जो गोदाम में रखा था, लेकिन बेचा नहीं जा रहा था.
पलिया सीओ राकेश कुमार नायक को खबर मिली कि शहर के आर्य समाज मन्दिर के सामने गली में एक दुकानदार पान मसाला और तंबाकू बेच रहा है. इसके बाद सीओ ने दलबल समेत छापा मारा. गोदाम में 21 बोरा तंबाकू निकला. पुलिस ने लॉकडाउन में पान मसाला और तंबाकू पर प्रतिबंध के चलते दुकानदार राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कानून के उल्लंघन के आरोप में दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीओ राजेश कुमार नायक ने कहा कि व्यापारी पर कार्रवाई की जा रही है. बरामद तंबाकू के कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है.