लखीमपुर खीरी: फूलबेहड़ पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी में काम कर रहे एजेंट के साथ हुई 70 हजार रुपए की लूट का खुलासा किया है. लूट के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटी गई नगदी, तमंचा और बैग को बरामद किया है. साथ ही पकड़े गए पांचों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जानें क्या था पूरा मामला-
- भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ हुई 70 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है.
- पुलिस ने पांच बदमाशों से लूट की नगदी, तमंचा और बैग बरामद किया गया है.
- लूट की वारदात में शामिल पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- लूट की घटना में कुछ और बदमाश शामिल थे, जिनकी पहचान कर तलाश शुरू कर दी गई है.
- पुलिस का कहना है कि बाकी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
इज्जतनगर थाना इलाके के मठ लक्ष्मीपुर निवासी मोहनलाल कश्यप भारत फाइनेंस इंकलूज लिमिटेड लखीमपुर में वसूली एजेंट के पद पर तैनात हैं. वह 28 नवम्बर को फूलबेहड़ इलाके में वसूली करने गए थे. शाम तक मोहनलाल ने करीब 70 हजार रुपए वसूले. अन्देशनगर के पास बदमाशों ने नगदी भरा बैग लूट लिया.
पूनम,पुलिस अधीक्षक