लखीमपुर खीरी: जनपद में बिहार से आए जमातियों में से 3 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन अलर्ट है. शहर में सीओ के नेतृत्व में मस्जिदों और मदरसों में छापामार अभियान चलाया गया. साथ ही मौलाना और मदरसा संचालकों को बाहरी लोगों की तुरंत सूचना की निर्देश दिए गए.
बता दें कि लखीमपुर खीरी धौरहरा क्षेत्र में तीन मौलाना कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. जिसे लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस क्रम में शहर में बनी मस्जिदों और संचालित मदरसों में ताबड़ तोड़ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की.
सीओ सिटी विजय आनंद और सदर कोतवाल अजय मिश्र ने सभी चौकी प्रभारियों और भारी पुलिस बल के साथ शहर में बनी सभी मस्जिदों को खुदलवा कर मस्जिदों में रुके लोगों से गहनता से पूछताछ की. साथ ही उन्हें बाहरी लोगों को मस्जिदों में न रोकने की हिदायत दी.
छापेमारी के दौरान कई मस्जिदों में लॉकडाउन का असर दिखा, तो कई मस्जिदों में दीनी मौलाना नमाजी अध्यन करते दिखे.