ETV Bharat / state

लखीमपुर: गांव के प्रधानों को पीएम की पाती, जल संरक्षण पर दिया जोर - मोदी का पत्र

पूरा देश जल संकट से जूझ रहा है. इसके चलते पीएम मोदी ने प्रधानों को पत्र लिखा है. हर ब्लॉक के प्रधानों से अपील की गई है कि वह बारिश के मौसम में पानी का संचय करे ताकि लोग पानी की समस्याओं से राहत पा सकें.

जल संचय को लेकर पीएम मोदी ने प्रधानों को भेजा पत्र
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 10:22 PM IST

लखीमपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के प्रधानों को एक पत्र भेजा है. पत्र में यह लिखा है कि बारिश का मौसम शुरू होने के पहले आइए हम कुछ काम कर लें. सरपंच जी गांव वालों के साथ पोखर तालाब खोद लें. खेतों की मेड़बन्दी कर लें. इससे वर्षा जल का संचय हो सकेगा. ये पत्र देश भर के प्रधान, गांव वालों को बुलाकर पढ़कर सुनाएंगे. उनसे पानी बचाने की अपील करेंगे. गांव वालों के साथ मिलकर कोई पोखर, तालाब या झील को दुरुस्त करेंगे.

जल संचय को लेकर पीएम मोदी ने प्रधानों को भेजा पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने अब स्वच्छता अभियान के साथ ही जल बचाने की मुहिम को भी देशभर में शुरू करने का आगाज किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसीलिए एक साथ देशभर के सरपंचों को पत्र भेजकर प्रधानों से बारिश के जल संचयन की योजना बनाने की अपील की है.

पीएम की पाती में क्या है लिखा-

  • बारिश के शुरू होने से पहले हमें बारिश का पानी बचाने के उपाय करने हैं.
  • हम खेतों की मेड़बन्दी करें, नदियों और धाराओं के चेकडैम बनाएं.
  • तालाबों की सफाई और खुदाई करें. पेड़ लगाएं.
  • बड़ी संख्या में जलाशयों का निर्माण करें.
  • अपने खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में संचय करना है.
  • पानी संचय करने से गांव की पैदावार बढ़ेगी. बचाए गये पानी का हम कई जगहों पर उपयोग कर सकेंगे.
  • इस पत्र को पढ़कर हर गांव वालों को सुनाएं जिससे लोग वर्षा जल संचयन में आगे आएं.
  • एक-एक बूंद बचाकर हम अपने परिवेश को परिष्कृत कर सकते हैं.
  • आइए मिलकर नामुमकिन को मुमकिन बनाएं, नए भारत के निर्माण में सहयोग दें.

लखीमपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के प्रधानों को एक पत्र भेजा है. पत्र में यह लिखा है कि बारिश का मौसम शुरू होने के पहले आइए हम कुछ काम कर लें. सरपंच जी गांव वालों के साथ पोखर तालाब खोद लें. खेतों की मेड़बन्दी कर लें. इससे वर्षा जल का संचय हो सकेगा. ये पत्र देश भर के प्रधान, गांव वालों को बुलाकर पढ़कर सुनाएंगे. उनसे पानी बचाने की अपील करेंगे. गांव वालों के साथ मिलकर कोई पोखर, तालाब या झील को दुरुस्त करेंगे.

जल संचय को लेकर पीएम मोदी ने प्रधानों को भेजा पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने अब स्वच्छता अभियान के साथ ही जल बचाने की मुहिम को भी देशभर में शुरू करने का आगाज किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसीलिए एक साथ देशभर के सरपंचों को पत्र भेजकर प्रधानों से बारिश के जल संचयन की योजना बनाने की अपील की है.

पीएम की पाती में क्या है लिखा-

  • बारिश के शुरू होने से पहले हमें बारिश का पानी बचाने के उपाय करने हैं.
  • हम खेतों की मेड़बन्दी करें, नदियों और धाराओं के चेकडैम बनाएं.
  • तालाबों की सफाई और खुदाई करें. पेड़ लगाएं.
  • बड़ी संख्या में जलाशयों का निर्माण करें.
  • अपने खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में संचय करना है.
  • पानी संचय करने से गांव की पैदावार बढ़ेगी. बचाए गये पानी का हम कई जगहों पर उपयोग कर सकेंगे.
  • इस पत्र को पढ़कर हर गांव वालों को सुनाएं जिससे लोग वर्षा जल संचयन में आगे आएं.
  • एक-एक बूंद बचाकर हम अपने परिवेश को परिष्कृत कर सकते हैं.
  • आइए मिलकर नामुमकिन को मुमकिन बनाएं, नए भारत के निर्माण में सहयोग दें.
Intro:लखीमपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के प्रधानों को एक पाती भेजी है। पाती का मजमून कुछ यूँ है। लिखा है की बारिश का सीजन शुरू होने के पहले आइए हम कुछ काम कर ले। सरपंच जी गाँव वालों के साथ पोखर तालाब खोद लें। खेतों की मेड़बन्दी कर लें। जिससे वर्षा जल का संचय हो सके। ये पाती कल देश भर के प्रधान गाँव वालों को बुलाकर पढ़कर सुनाएँगे। और पानी बचाने की अपील करेंगे। साथ ही गाँव वालों के साथ मिलकर कोई पोखर तालाब या झील को दुरुस्त करेंगे।
दरसल देशभर में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। पीने का पानी भूजल से खत्म होता जा रहा। चेन्नई समेत कई शहरों में भूजल की स्थिति बहुत ही खराब है। लोग पानी के लिए मारामारी तक कर रहे।


Body:पीएम नरेंद्र मोदी ने अब स्वच्छता अभियान के साथ ही जल बचाने की मुहिम को भी देशभर में शुरू करने का आगाज किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी लिए एक साथ देशभर के सरपंचों को पाती भेज ये अपील की है और प्रधानों से ब्रश जल संचयन की योजना बनाने को कहा है।
-ये है पीएम की चिट्ठी का मजमून
*पीएम ने सबसे पहले प्रधानों का अभिवादन नमस्कार के साथ कर लोजसभा चुनाव में उत्साह से प्रतिभाग का धन्यवाद दिया। फिर कहा है कि नए भारत जा निर्माण आप सबके सहयोग के बिना सम्भव नहीं है।
*पीएम ने कहा है कि वर्षा ऋतु का आगमन होने से पहले ईश्वर की सबसे ज्यादा नेमत वाला वर्षा जल को हम सबको मिलकर बचाना है।
*बारिश के शुरू होने से पहले हमें बारिश का पानी बचाने के उपाय करने हैं।
*हम खेतों की मेड़बन्दी करें,नदियों और धाराओं के चेकडैम बनाएं।
*तालाबों की सफाई और खुदाई करें। पेड़ लगाए,बारिश के पानी को रोकने को टांका लगाएं। जलाशय का बड़ी तादात में निर्माण करें।
*प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमें अपने खेत का पानी खेत मे,गाँव का पानी गाँव में संचय करना है।
*पानी संचय करने से गाँव की पैदावार बढ़ेगी ही साथ ही बचाए पानी का हम कई जगह उपयोग कर सकेंगे।
पीएम ने प्रधानों से कहा है कि इस पाती को पढ़कर हर गाँव वालों को सुनाएँ। जिससे लोग वर्षा जक संचयन में आगे आएं।


Conclusion:पीएम ने कहा है एक एक बूँद बचाकर हम अपने परिवेश को परिष्कृत कर सकते हैं। पीएम ने स्वच्छता अभियान की तरह से इस अभियान को भी सफल बनाने की प्रधानों से अपील की है। पीएम ने चिट्ठी में लिखा है कि आइए मिलकर नामुमकिन को।मुमकिन बनाएं,नए भारत के निर्माण में सहयोग दें।
पीएम की इस चिट्ठी को गाँव गाँव मे पहुँचाया गया है। सभी से कोई न कोई तालाब या पोखर की सफाई करने को भी कहा गया है। डीएम खीरी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि हर गाँव मे वर्षा जल संचयन को ये पत्र कल प्रधान पढ़कर लोगों को सुनाएँगे। साथ ही कुछ काम भी करेंगे।
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.