ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: फिर रुला रहा प्याज, बाजार में 60 रुपये किलो रहा बिक

यूपी के लखीमपुर खीरी में इन दिनों प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा है. दुकानदारों का कहना है कि महाराष्ट्र में बाढ़ आने से नई फसल बर्बाद हो गई है. इसलिए यहां इतना महंगा बिक रहा है.

महंगा हुआ प्याज.
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 9:18 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी में इन दिनों प्याज की कीमत साठ रुपये तक पहुंच गई है. प्याज की महंगाई का असर आम आदमी की पर पड़ रही है. दुकानदारों की मानें तो दीपावली तक प्याज की कीमतें अब घटने वाली नहीं है.

महंगा हुआ प्याज.

60 रुपये किलो बिक रहा प्याज-
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बसे लखीमपुर खीरी जिले में प्याज 45 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. पिछले 20 दिन पहले प्याज 20 रुपये किलो बिक रहा था. दुकानदारों का कहना है कि आज तो महाराष्ट्र में ही 5500 रुपये कुंतल प्याज बिका है. ऐसे में यूपी तक आते-आते 60 रुपये से ऊपर ही प्याज बिकेगा.

पढ़ें:- हमीरपुर: आवक कम होने से हरी सब्जियों के दाम आसमान पर, आम-आदमी परेशान

सब्जी मंडी में खुदरा प्याज बेचने वाले दिलीप ने बताया कि अभी प्याज का रेट और बढ़ेगा. कम होने की संभावना कम है. एक और खुदरा व्यापारी मुजीब अहमद ने बताया कि प्याज यहां 50 रुपये में बेच रहे हैं. दिल्ली में प्याज का रेट साठ रुपये किलो है. मुजीब ने बताया कि नासिक में प्याज की सबसे बड़ी मंडी है. महाराष्ट्र में बाढ़ आने से नई फसल बर्बाद हो गई है. महाराष्ट्र की मंडी में 5500 रुपये कुंतल प्याज है.

लखीमपुर खीरी: यूपी में इन दिनों प्याज की कीमत साठ रुपये तक पहुंच गई है. प्याज की महंगाई का असर आम आदमी की पर पड़ रही है. दुकानदारों की मानें तो दीपावली तक प्याज की कीमतें अब घटने वाली नहीं है.

महंगा हुआ प्याज.

60 रुपये किलो बिक रहा प्याज-
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बसे लखीमपुर खीरी जिले में प्याज 45 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. पिछले 20 दिन पहले प्याज 20 रुपये किलो बिक रहा था. दुकानदारों का कहना है कि आज तो महाराष्ट्र में ही 5500 रुपये कुंतल प्याज बिका है. ऐसे में यूपी तक आते-आते 60 रुपये से ऊपर ही प्याज बिकेगा.

पढ़ें:- हमीरपुर: आवक कम होने से हरी सब्जियों के दाम आसमान पर, आम-आदमी परेशान

सब्जी मंडी में खुदरा प्याज बेचने वाले दिलीप ने बताया कि अभी प्याज का रेट और बढ़ेगा. कम होने की संभावना कम है. एक और खुदरा व्यापारी मुजीब अहमद ने बताया कि प्याज यहां 50 रुपये में बेच रहे हैं. दिल्ली में प्याज का रेट साठ रुपये किलो है. मुजीब ने बताया कि नासिक में प्याज की सबसे बड़ी मंडी है. महाराष्ट्र में बाढ़ आने से नई फसल बर्बाद हो गई है. महाराष्ट्र की मंडी में 5500 रुपये कुंतल प्याज है.

Intro:लखीमपुर- यूपी में इन दिनों एक प्याज की कीमत सात रुपए तक हो गई है। जी हां एक प्याज की कीमत सात रुपए की बात प्याज के बाद सुनकर आपको करंट जरूर लगेगा। पर ये सच है। प्याज की महँगाई आम आदमी की जेब तो ढीली करवा ही रहा। आम आदमी प्याज के आँसू भी रोने लगा है। दुकानदारो की मानें तो दीपावली तक प्याज की कीमतें अब घटने वाली नहीं।
इंडो नेपाल बॉर्डर पर बसे लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले दिनेश चौरसिया सब्जी मंडी आए हैं। प्याज का रेट पूछा तो मानो उनके होश उड़ गए। दुकानदार ने प्याज 50 रुपए किलो बताया तो मानो दिनेश को करंट ही लग गया। जो प्याज पिछले 20 दिन पहले 20 रुपए किलो बिक रहा था। अचानक 50 रुपए किलो कैसे हो गया दिनेश को समझ नहीं आ रहा। दिनेश कहते हैं एक किलो लेने आए थे अब आधा किलो में ही काम चलाएँगे।



Body:प्याज की थोक मंडी में प्याज 45 से 50 रुपए किलो मिल रहा। बताते हैं कि आज तो महाराष्ट्र में ही 5500 रुपए कुंतल प्याज बिका है। ऐसे में यूपी तक आते आते 60 रुपए से ऊपर ही प्याज बिकेगा।
लखीमपुर सब्जी मंडी में खुदरा प्याज बेंचने वाले दिलीप कहते हैं कि अभी प्याज का रेट और बढ़ेगा। कम होने की संभावना कम है।
एक और खुदरा व्यापारी मुजीब अहमद कहते हैं कि प्याज यहाँ 50 रुपए में बेंच रहे। अखबार दिखाते हुए कहते हैं दिल्ली का रेट साठ रुपए किलो है। हम लोग समाजसेवा कर रहे समझिए। कोई मुनाफा नहीं बना रहे।


Conclusion:मुजीब आगे बताते हैं कि नासिक प्याज की सबसे बड़ी मंडी है।।महाराष्ट्र में बाढ़ आने से नई फसल तबाह हो गई है। ऊपर से ही प्याज कम आ रहा। आज की महाराष्ट्र की मंडी ही 5500 रुपए कुंतल गई है। अब वो लखीमपुर में आते आते कितने में बिकेगा आप ही सोंचों। मुजीब कहते हैं दीवाली तक अब प्याज की महंगाई खत्म होने वाली नहीं। क्योंकि स्टॉक है नहीं। माल कम होगा तो रेट तो भागेंगे ही।
फिलहाल हालात देखते हुए तो ऐसा हीलग रहा कि आने वाले वक्त में आम आदमी प्याज के लिए अलग से बजट बना ले य्य फिर प्याज के स्वाद का मोह से थोड़ा दूरी बना ले।
बाइट-दीपक चौरसिया(खरीदार)
बाइट-मुजीब अहमद(प्याज खुदरा दुकानदार)
पीटीसी-2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.