लखीमपुर खीरी: केजीएमयू में भर्ती लखीमपुर खीरी जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीज को ठीक होने के बाद घर वापस भेज दिया गया है. बता दें कि मरीज अभी 15 दिनों तक घर में होम क्वांरटाइन रहेगा. इसके साथ ही खीरी जिले में कोरोना संक्रमित चार मरीजों में से अब एक ठीक हो चुका है.
वहीं तीन कोरोना पॉजिटिव दिल्ली की तबलीगी मरकज से लौटकर आए थे और बिहार के बेगूसराय जिले के जमाती अभी बेहजम स्थित सीएचसी में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज करवा रहे हैं.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खीरी जिले में संस्थागत क्वॉरंटाइन सेंटर जगसड में इस वक्त नौ, जीआईसी धौरहरा में 36, डाइट खीरी में 58 लोग रखे गए हैं. साथ ही जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तीन कोरोना संदिग्ध आइसोलेट किए गए हैं. सात ही कोविड-19 स्तर प्रथम बेहजम में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं.
48 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया
इसके अलावा बाहर से आए 48 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही जिले से 28 नए कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. वहीं जिले से अब तक कुल भेजे गए सैंपल 119 हो चुके हैं, जिनमें से 61 की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 58 नेगेटिव हैं और तीन पॉजिटिव आए हैं. वहीं अभी 58 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी है जो लैब भेजी गई है.
कॉन्फ्रेंसिंग कर दिशा निर्देश दिए गए
इधर डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आज जिले के सभी उप जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा है कि सभी एसडीएम में सुनिश्चित करें कि स्क्रीनिंग होम्स में रह रहे बाहरी जनपदों के कितने लोग हैं और कहां-कहां के हैं. जिससे समय आने पर उनको उनके घर भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर खुलेंगे
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने यह भी कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि सीएचसी अब खोले जा सकेंगे. साथ ही डीएम ने कहा कि 2020-21 के लिए मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में कई जगह पंजीकरण कराने में किसानों को दिक्कतें आ रही हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जाए
किसानों और जनसामान्य की सुविधा के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर और जन सेवा केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन यह भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि हर कॉमन सर्विस सेंटर पर सैनेटाइजर और साबुन की उपलब्धता रहेगी. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जाए. साथ ही भीड़ किसी भी दशा में इकट्ठी न हो.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 431
तीन हजार लोग 14 दिन स्क्रीनिंग सेंटर्स में रहकर पहुंचे घर
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने यह भी बताया कि शुक्रवार को यानी कि 10 अप्रैल को जिले में तीन हजार लोग 14 दिन स्क्रीनिंग सेंटर में बिताने के बाद घर भेज दिए गए हैं. साथ ही इन सभी 3000 लोगों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि अभी वह अपने घरों में भी 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहेंगे. साथ ही छोड़े गए लोग न किसी परिवार के अन्य सदस्यों से मिलेंगे और न ही किसी के संपर्क में आएंगे.