ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: घर में सो रहे बुजुर्ग की सांड के हमले में मौत - लखीमपुर समाचार

जिले के ताजपुर गांव में रहने वाले 69 वर्षीय रफीक की सांड के हमले में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बुजुर्ग अपने घर में सो रहे थे. वहीं जिले में अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोग सांडों के हमलों में मारे जा चुके हैं.

मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर दी.
author img

By

Published : May 20, 2019, 11:59 AM IST

लखीमपुर खीरी: घर में सो रहे एक बुजुर्ग की सांड के हमले में मौत हो गई. घटना गोला कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव की है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं डीएम ने घटना पर दुख जताते हुए मामले का संज्ञान लिया और अफसरों को जल्द ही गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर दी.

क्या है पूरी घटना?

  • अब्दुल रफीक नाम के बुजुर्ग अपने घर में सो रहे थे.
  • रफीक के घर में चार दीवारी नहीं थी, इससे एक सांड उनके घर में घुस आया.
  • रफीक ने सांड को भगाने की कोशिश की तो सांड ने उनके पेट में सींग से वार कर दिया.
  • इससे 69 वर्षीय रफीक की मौके पर ही मौत हो गई.
  • खीरी जिले में अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की सांड के हमलों में मौत हो चुकी है.

रफीक 69 साल के थे, वह घर में सो रहे थे. सांड ने घुसकर उनके पेट के निचले हिस्से पर वार कर दिया, जिससे रफीक की मौत मौके पर ही हो गई. रफीक के बेटे ने तहरीर दी है. पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
- भानु प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर गोला

सभी नगर पालिकाओं और एसडीएम को अपने इलाकों में गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. यह घटना दुखद है, अगर किसान है तो रफीक को कृषक दुर्घटना योजना से लाभान्वित किया जाएगा.
- शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी

लखीमपुर खीरी: घर में सो रहे एक बुजुर्ग की सांड के हमले में मौत हो गई. घटना गोला कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव की है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं डीएम ने घटना पर दुख जताते हुए मामले का संज्ञान लिया और अफसरों को जल्द ही गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर दी.

क्या है पूरी घटना?

  • अब्दुल रफीक नाम के बुजुर्ग अपने घर में सो रहे थे.
  • रफीक के घर में चार दीवारी नहीं थी, इससे एक सांड उनके घर में घुस आया.
  • रफीक ने सांड को भगाने की कोशिश की तो सांड ने उनके पेट में सींग से वार कर दिया.
  • इससे 69 वर्षीय रफीक की मौके पर ही मौत हो गई.
  • खीरी जिले में अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की सांड के हमलों में मौत हो चुकी है.

रफीक 69 साल के थे, वह घर में सो रहे थे. सांड ने घुसकर उनके पेट के निचले हिस्से पर वार कर दिया, जिससे रफीक की मौत मौके पर ही हो गई. रफीक के बेटे ने तहरीर दी है. पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
- भानु प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर गोला

सभी नगर पालिकाओं और एसडीएम को अपने इलाकों में गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. यह घटना दुखद है, अगर किसान है तो रफीक को कृषक दुर्घटना योजना से लाभान्वित किया जाएगा.
- शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी

Intro:वीडियो एफटीपी से भेज रहे।
UP_KHERI_PRASHANT_20_MAY_SAANDHO_KA_AATANK स्लग से
लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में घर में सो रहे एक बुजुर्ग को आवारा सामने खुश कर मार डाला। वारदात गोला कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव की है गांव वालों ने पुलिस को इत्तला दी हैं। डीएम ने घटना पर दुख जताया है और अफसरों को जल्द ही गौशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
गांव वालों के मुताबिक गोला कोतवाली क्षेत्र के विकास खंड बिजुआ में ताजपुर गांव में अब्दुल रफीक अपने घर में सो रहे थे। रात में करीब एक बजे उनके घर में एक सांढ़ घुस आया। रफीक गरीब व्यक्ति हैं। घर में चाहर दीवारी नहीं थी। रात में घर में घुसे सांढ़ को भगाने जैसे ही रफीक उठे। सांढ़ ने उनपर सींघ से पेट मे वार कर दिया। लहूलुहान हो रफीक गिर पड़े।


Body:इंस्पेक्टर गोला के मुताबिक रफीक 69 साल के थे। घर मे सो रहे थे। सांढ़ ने घुसकर उनके पेट के निचले हिस्से पर वार कर दिया। जिससे रफीक की मौत मौके पर ही हो गई। रफीक के बेटे ने तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश पीएम के लिए भेजी जा रही।


Conclusion:गौरतलब है कि खीरी जिले में ही दर्जन भर से ज्यादा लोगों की आवारा साँढ़ों के हमलों में मौतें हो चुकी है। कई लोग आवारा पशुओं की चपेट में आकर एक्सीडेंट में मर चुके। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी नगर पालिकाओ और एसडीएम को अपने इलाकों में गौशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा यह भी की घटना दुखद है। अगर किसान है तो रफीक को कृषक दुर्घटना योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
--------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.