ETV Bharat / state

फसल बचाने के लिए खेतों में लगाए कंटीले तार, मां और बेटे की मौत - Mother son death in Kasba Sunderwal

लखीमपुर खीरी के कस्बा सुंदरवल में आवारा छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए लगाए गए कंटीले तारों की चपेट में आकर एक मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
छुट्टा जानवरों से फसल
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:43 PM IST

लखीमपुर खीरी: जनपद के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र (Phulbehad Police Station Area) के कस्बा सुंदरवल में आवारा छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए एक किसान के खेत मे लगे कंटीले तारों में करंट दौड़ा दिया. इसी के चपेट में आकर एक मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों जानवरों का चारा काटने खेत में गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फूलबेहड़ थाना इलाके के कस्बा सुंदरवल निवासी सुनीता पत्नी छैलबिहारी कश्यप अपने मंझले बेटे अर्पित कश्यप के साथ रविवार सुबह आठ बजे मवेशियों के लिए चारा काटने खेतों की तरफ गए थे. दोपहर तक जब दोनों वापस नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई. इसपर दोनों की परिजन तलाश के लिए खेतों की तरफ निकल पड़े. चारों तरफ तलाश किया. लेकिन उनका पता नहीं लग सका. बताया जा रहा है कि जब परिजनों के साथ पास पड़ोस के भी लोग तलाशते हुए शाम छह बजे चौराहे के पश्चिम राईस मिल के पास जब्बार के खेत में घुसने लगे तो कंटीले तार छूते ही करंट के झटके महसूस हुए तो परिजन पीछे हट गए, जिसके बाद बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवाई गई. फिर खेत में घुस कर देखा तो मां बेटा कंटीले तारों में मृत अवस्था में चिपके पड़े हुए थे जबकि पास ही 11,000 वॉट की लाइन का पोल लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिया अरविंद गिरी के बेटे को आशीर्वाद, बोले पिता के कार्यों को बढाएं आगे

वहीं, मौके पर पहुंची फूलबेहड़ पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दौरान फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही ने बताया कि घास काटने गए मां बेटे की कटीले तार में उतरे करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. कहा कि मामले की तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखीमपुर खीरी: जनपद के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र (Phulbehad Police Station Area) के कस्बा सुंदरवल में आवारा छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए एक किसान के खेत मे लगे कंटीले तारों में करंट दौड़ा दिया. इसी के चपेट में आकर एक मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों जानवरों का चारा काटने खेत में गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फूलबेहड़ थाना इलाके के कस्बा सुंदरवल निवासी सुनीता पत्नी छैलबिहारी कश्यप अपने मंझले बेटे अर्पित कश्यप के साथ रविवार सुबह आठ बजे मवेशियों के लिए चारा काटने खेतों की तरफ गए थे. दोपहर तक जब दोनों वापस नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई. इसपर दोनों की परिजन तलाश के लिए खेतों की तरफ निकल पड़े. चारों तरफ तलाश किया. लेकिन उनका पता नहीं लग सका. बताया जा रहा है कि जब परिजनों के साथ पास पड़ोस के भी लोग तलाशते हुए शाम छह बजे चौराहे के पश्चिम राईस मिल के पास जब्बार के खेत में घुसने लगे तो कंटीले तार छूते ही करंट के झटके महसूस हुए तो परिजन पीछे हट गए, जिसके बाद बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवाई गई. फिर खेत में घुस कर देखा तो मां बेटा कंटीले तारों में मृत अवस्था में चिपके पड़े हुए थे जबकि पास ही 11,000 वॉट की लाइन का पोल लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिया अरविंद गिरी के बेटे को आशीर्वाद, बोले पिता के कार्यों को बढाएं आगे

वहीं, मौके पर पहुंची फूलबेहड़ पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दौरान फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही ने बताया कि घास काटने गए मां बेटे की कटीले तार में उतरे करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. कहा कि मामले की तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.