ETV Bharat / state

लखीमपुर: लहलहा रहा है सीएम योगी का लगाया 'मौलश्री' का पौधा - सीएम योगी ने रोपा था मौलश्री का पौधा

सीएम योगी आदित्यनाथ का लगाया 'मौलश्री' का पौधा लहलहा रहा है. पौधे की बढ़वार और हरियाली देख लोग इसे प्रदेश और देश की तरक्की के साथ जोड़कर देख रहे हैं. शहर से सटी ग्रामसभा में दो साल पहले चौपाल लगाई गई थी. इसी दौरान वन विभाग ने 'मौलश्री' का पौधा सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों रोपवाया था.

लहलहा रहा है सीएम योगी का लगाया 'मौलश्री' का पौधा
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 2:58 AM IST

लखीमपुर खीरी: शहर से सटी ग्रामसभा में दो साल पहले लगाई गई चौपाल में 'मौलश्री' का पौधा सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोपा था, जो कि अब 10 फीट से भी ऊंचा हो गया है. पौधे की बढ़वार और हरियाली देख लोग इसे प्रदेश और देश की तरक्की के साथ जोड़कर देख रहे है.

लहलहा रहा है सीएम योगी का लगाया 'मौलश्री' का पौधा

'मौलश्री' के पेड़ की हरियाली देख ज्योतिष के जानकार सीएम के व्यक्तिगत और राज्य के कल्याण के लिए शुभ मान रहे हैं. ज्योतिष के जानकार और बाबा चन्द्रभाल मन्दिर के पुजारी पण्डित करुणाशंकर शुक्ल कहते हैं कि वृक्ष लगाना सनातन परंपरा में सबसे पुण्य काम माना जाता है.


सीएम को क्यों पसन्द है 'मौलश्री' का पौधा

  • 'मौलश्री' एक औषधीय वृक्ष है.
  • आयुर्वेद में मौलश्री के वृक्ष का बड़ा महत्व बताया गया है.
  • मौलश्री के वृक्ष पर जल चढ़ाने से मांगलिक दोषों का शमन होता है.
  • अश्वनी और अनुराधा नक्षत्र में जन्में लोगों को मौलश्री का स्पर्श भी लाभ देता है.


आयुर्वेद के गुणों से भरा है 'मौलश्री'

  • आयुर्वेद में मौलश्री के पौधे को पित्त नाशक माना जाता है. इसकी पत्ती से लेकर छाल तक का उपयोग बहुत से रोगों को दूर भगाने में उपयोग किया जाता है.
  • सिरदर्द से लेकर दस्त तक को ये दूर करने में सहायक है.
  • पेट खराब है तो मौलश्री के बीजों के तेल की बून्दों को बताशे में डालकर खाने से आराम मिलता है.
  • सिरदर्द है तो मौलश्री के पत्तो का अर्क सर पर लगाने से दर्द ठीक हो जाता है.
  • फोड़े, फुंसी, घाव को भरने और ठीक करने में मौलश्री की छाल,फल को सुखाकर घी में डालकर लगाने से घाव भर जाते है.
  • दांत दर्द में मौलश्री की छाल को पीपल के पत्तो और शहद घी मिलाकर दांत पर लगाने से आराम मिलता है.

सीएम के लगाए 'मौलश्री' के पौधे की निगरानी लाहौरी नगर गांव के बाशिंदे भी करते हैं. हमारे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधा लगाया था. इस पौधे को हम लोग जब भी देखते हैं तब हमें सीएम योगी आदित्यनाथ की याद आती है. पेड़ लगाना बूढ़े बुजुर्ग भी बता गए थे पर नई पीढ़ी पेड़ लगाना भूलती जा रही है. मुख्यमंत्री जी ने पेड़ लगाकर गांव वालों को यह संदेशा दिया है कि खूब पेड़ लगाएं. इस बार यूपी में वृक्षारोपण महाकुंभ में हम लोग भी शिरकत करेंगे और खीरी जिले में लगने वाले 42 लाख पौधों में से अपने गांव की भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे. युवाओं को पेड़ लगाने में आगे आना चाहिए क्योंकि पेड़ ही जल को बचा सकते हैं और जल ही जीवन है. तभी जल जमीन बचेंगे.
ओमप्रकाश गौतम, स्थानीय निवासी

लखीमपुर खीरी: शहर से सटी ग्रामसभा में दो साल पहले लगाई गई चौपाल में 'मौलश्री' का पौधा सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोपा था, जो कि अब 10 फीट से भी ऊंचा हो गया है. पौधे की बढ़वार और हरियाली देख लोग इसे प्रदेश और देश की तरक्की के साथ जोड़कर देख रहे है.

लहलहा रहा है सीएम योगी का लगाया 'मौलश्री' का पौधा

'मौलश्री' के पेड़ की हरियाली देख ज्योतिष के जानकार सीएम के व्यक्तिगत और राज्य के कल्याण के लिए शुभ मान रहे हैं. ज्योतिष के जानकार और बाबा चन्द्रभाल मन्दिर के पुजारी पण्डित करुणाशंकर शुक्ल कहते हैं कि वृक्ष लगाना सनातन परंपरा में सबसे पुण्य काम माना जाता है.


सीएम को क्यों पसन्द है 'मौलश्री' का पौधा

  • 'मौलश्री' एक औषधीय वृक्ष है.
  • आयुर्वेद में मौलश्री के वृक्ष का बड़ा महत्व बताया गया है.
  • मौलश्री के वृक्ष पर जल चढ़ाने से मांगलिक दोषों का शमन होता है.
  • अश्वनी और अनुराधा नक्षत्र में जन्में लोगों को मौलश्री का स्पर्श भी लाभ देता है.


आयुर्वेद के गुणों से भरा है 'मौलश्री'

  • आयुर्वेद में मौलश्री के पौधे को पित्त नाशक माना जाता है. इसकी पत्ती से लेकर छाल तक का उपयोग बहुत से रोगों को दूर भगाने में उपयोग किया जाता है.
  • सिरदर्द से लेकर दस्त तक को ये दूर करने में सहायक है.
  • पेट खराब है तो मौलश्री के बीजों के तेल की बून्दों को बताशे में डालकर खाने से आराम मिलता है.
  • सिरदर्द है तो मौलश्री के पत्तो का अर्क सर पर लगाने से दर्द ठीक हो जाता है.
  • फोड़े, फुंसी, घाव को भरने और ठीक करने में मौलश्री की छाल,फल को सुखाकर घी में डालकर लगाने से घाव भर जाते है.
  • दांत दर्द में मौलश्री की छाल को पीपल के पत्तो और शहद घी मिलाकर दांत पर लगाने से आराम मिलता है.

सीएम के लगाए 'मौलश्री' के पौधे की निगरानी लाहौरी नगर गांव के बाशिंदे भी करते हैं. हमारे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधा लगाया था. इस पौधे को हम लोग जब भी देखते हैं तब हमें सीएम योगी आदित्यनाथ की याद आती है. पेड़ लगाना बूढ़े बुजुर्ग भी बता गए थे पर नई पीढ़ी पेड़ लगाना भूलती जा रही है. मुख्यमंत्री जी ने पेड़ लगाकर गांव वालों को यह संदेशा दिया है कि खूब पेड़ लगाएं. इस बार यूपी में वृक्षारोपण महाकुंभ में हम लोग भी शिरकत करेंगे और खीरी जिले में लगने वाले 42 लाख पौधों में से अपने गांव की भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे. युवाओं को पेड़ लगाने में आगे आना चाहिए क्योंकि पेड़ ही जल को बचा सकते हैं और जल ही जीवन है. तभी जल जमीन बचेंगे.
ओमप्रकाश गौतम, स्थानीय निवासी

Intro:लखीमपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का लगाया 'मौलश्री' का पौधा लहलहा रहा है। ज्योतिष से जुड़े लोग इसे शुभ संयोग मान रहे। सरकार के लिए भी और खुद सीएम के भविष्य के लिए भी।
खीरी जिले में सीएम ने ये पौधा करीब दो साल पहले लगाया था। अब ये पौधा 10 फीट से भी ऊँचा हो गया है। पौधे की बढ़वार और हरियाली देख लोग इसे प्रदेश और देश की तरक्की के साथ जोड़कर देख रहे हैं। और शुभ संयोग मान रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ खीरी जिले में आए थे। शहर से सटी ग्राम सभा मे उन्होंने चौपाल लगाई थी। इसी दौरान वन विभाग ने ये 'मौलश्री' का पौधा सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों रोपवाया था। नन्हा सा ये पौधा सालभर में ही 10 फीट से भी ऊँचा हो गया है। पौधा अब पेड़ की शक्ल अख्तियार कर रहा है। खूब हरा भरा है। लाहौरी नगर गाँव के प्राइमरी स्कूल के बाहर लगे इस मौलश्री के पौधे में गजब की हरियाली है।


Body:इस 'मौलश्री' के पेड़ की हरियाली देख ज्योतिष के जानकार सीएम के व्यक्तिगत और राज्य के कल्याण के लिए शुभ मान रहे हैं। ज्योतिष के जानकार और बाबा चन्द्रभाल मन्दिर के पुजारी पण्डित करुणाशंकर शुक्ल कहते हैं। वृक्ष लगाना सनातन परंपरा में सबसे पुण्य काम माना जाता है। एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान फलदायी होता है। मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का लगाया ये मौलश्री का पौधा उनके उत्थान और यश की कहानी कह रहा। आने वाले समय में गृह नक्षत्रों का योग योगी जी के लिए अदभुद है। मौलश्री के वृक्ष की हरियाली उनके राजयोग के लिए शुभ संकेत है।
गाँव वाले भी करते हैं सीएम के इस पौधे की निगहबानी
सीएम के लगाए 'मौलश्री' के पौधे की निगरानी लाहौरी नगर गांव के वाशिंदे भी करते हैं गांव के ओमप्रकाश गौतम गर्व से बताते हैं किए हमारे यूपी के मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ ने पौधा लगाया था। इस पौधे को हम लोग जब भी देखते हैं तब हमें सीएम योगी आदित्यनाथ की याद आती है। ओमप्रकाश कहते हैं कि पेड़ लगाना बूढ़े बुजुर्ग भी बता गए थे पर नई पीढ़ी पेड़ लगाना भूलती जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने पेड़ लगाकर गांव वालों को यह संदेशा दिया है कि खूब पेड़ लगाएं। ओमप्रकाश कहते हैं कि इस बार यूपी में वृक्षारोपण महाकुंभ में हम लोग भी शिरकत करेंगे और खीरी जिले में लगने वाले 42 लाख पौधों में से अपने गांव की भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे। ओमप्रकाश कहते हैं कि युवाओं को पेड़ लगाने में आगे आना चाहिए क्योंकि पेड़ ही जल को बचा सकते हैं और जल ही जीवन है। तभी जल जमीन बचेंगे।


Conclusion:क्यों सीएम को पसन्द है 'मौलश्री' का पौधा!
दरसल 'मौलश्री' एक औषधीय वृक्ष है। आयुर्वेद में मौलश्री के वृक्ष का बड़ा महत्व बताया गया है। माना जाता है कि मौलश्री के वृक्ष पर जल चढ़ाने से माँगलिक दोषों का शमन होता है। अश्वनी और अनुराधा नक्षत्र में जन्में लोगों को मौलश्री का स्पर्श भी लाभ देता है।

आयुर्वेद के गुणों से भरा है 'मौलश्री'
आयुर्वेद में मौलश्री के पौधे को पित्त नाशक माना जाता है। इसकी पत्ती से लेकर छाल तक का उपयोग बहुत से रोगों को दूर भगाने में उपयोग किया जाता है। सिरदर्द से लेकर आँव दस्त तक को ये दूर करने में सहायक है। अगर आपका पेट खराब है तो मौलश्री के बीजों के तेल की बून्दों को बताशे में डालकर खाने से आराम मिलता है। सरदर्द है तो मौलश्री के पत्तो का अर्क सर पर लगाने से दर्द छूमंतर हो जाता है। फोड़े फुँशी घाव को भरने और ठीक करने में मौलश्री की छाल,फल को सुखाकर घी में डालकर लगाने से घाव भर जाते हैं। दाँत दर्द में मौलश्री की छाल को पीपल के के पत्तो और शहद घी मिलाकर दाँत पर लगाने से आराम मिलता है।
वाक थ्रू-प्रशान्त पाण्डेय
बाइट-पण्डित करुणाशंकर शुक्ल
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.