ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: फीस माफी पर कलेक्ट्रेट में बैठक, स्कूल एसोसिएशन को मिला एक हफ्ते का समय - लखीमपुर खीरी में फीस माफी को लेकर हुई बैठक

यूपी के लखीमपुर खीरी में फीस माफी को लेकर प्राइवेट स्कूल और अभिभावकों की बैठक हुई. इस बैठक में स्कूल एसोसिएशन को निर्णय लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है.

लखीमपुर खीरी में फीस माफी को लेकर हुई बैठक.
लखीमपुर खीरी में फीस माफी को लेकर हुई बैठक.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 4:08 PM IST

लखीमपुर खीरी: कोरोना काल में फीस माफी को लेकर प्राइवेट स्कूल और अभिभावक आमने-सामने हैं. स्कूल फीस माफी को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. वहीं अभिवावक फीस जमा नहीं कर रहे हैं. अभिभावक एसोसिएशन तीन महीने की फीस माफ करने और तीन महीने की फीस आधी करने का प्रस्ताव रख चुका है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी इस मामले पर आखिरी मोहर नहीं लगाई गई है. अभिभावक एसोसिएशन और प्राइवेट स्कूलों के एक प्रतिनिधिमंडल की डीएम और सदर विधायक की मध्यस्थता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई. इस दौरान फीस माफी पर कोई निर्णय लेने के उद्देश्य से चर्चा हुई, लेकिन बात नहीं बनी. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद डीएम ने स्कूल एसोसिएशन को निर्णय लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.

लखीमपुर खीरी में फीस माफी को लेकर हुई बैठक.

जब स्कूल नहीं खुले तो फीस भी नहीं लेनी चाहिए
कोरोना काल में स्कूल अभी तक नहीं खुले हैं और न ही बच्चों की पढ़ाई सुचारू हो पाई है. ऐसे में अभिभावक संघ बराबर प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी की मांग कर रहा है. इसके चलते सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की मध्यस्थता में अभिभावक संघ और प्राइवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधियों की मीटिंग हुई. मीटिंग में अभिभावक संघ ने कहा कि स्कूल जब खुले ही नहीं, बच्चे पढ़े ही नहीं तो स्कूलों को फीस भी नहीं लेनी चाहिए.

अभिभावक संघ का कहना है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में तीन महीने कारोबार बंद रहा. इससे अभिभावकों की आय पर भी प्रभाव पड़ा है. ऐसे में तीन महीने की फीस पूरी तरह माफ हो और तीन महीने की आधी फीस माफ की जाए. अभिभावक संघ की तरफ से दीपक पूरी ने कहा कि जब 14 साल हमारा बच्चा स्कूल में पढ़ता है तो महामारी के इस दौर में स्कूल प्रबंधकों को छह महीने की फीस नहीं लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- स्कूलों की फीस माफी के लिए विधानसभा का घेराव करने निकले अधिवक्ताओं को पुलिस ने रोका

सदर विधायक ने दी जानकारी
सदर विधायक योगेश वर्मा ने अभिभावकों का समर्थन किया और फीस माफी की मांग को जायज बताया. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों से बातचीत कर कोई हल निकाला जाए तो ज्यादा अच्छा होगा. अभिभावक संघ की तरफ से ही भाजपा नेता और अभिभावक राजेश मिश्रा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन पहले ही ड्रेस,कॉपी-किताबों से काफी कमाई कर चुका है. ऐसे में फीस माफ होनी ही चाहिए.

स्कूल प्रबन्धकों की तरफ से आए जसमीत सिंह अजमानी ने कहा कि मामले पर सार्थक चर्चा हुई है. अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. हम आपस में चर्चा करके ही कोई निर्णय लेंगे.

लखीमपुर खीरी: कोरोना काल में फीस माफी को लेकर प्राइवेट स्कूल और अभिभावक आमने-सामने हैं. स्कूल फीस माफी को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. वहीं अभिवावक फीस जमा नहीं कर रहे हैं. अभिभावक एसोसिएशन तीन महीने की फीस माफ करने और तीन महीने की फीस आधी करने का प्रस्ताव रख चुका है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी इस मामले पर आखिरी मोहर नहीं लगाई गई है. अभिभावक एसोसिएशन और प्राइवेट स्कूलों के एक प्रतिनिधिमंडल की डीएम और सदर विधायक की मध्यस्थता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई. इस दौरान फीस माफी पर कोई निर्णय लेने के उद्देश्य से चर्चा हुई, लेकिन बात नहीं बनी. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद डीएम ने स्कूल एसोसिएशन को निर्णय लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.

लखीमपुर खीरी में फीस माफी को लेकर हुई बैठक.

जब स्कूल नहीं खुले तो फीस भी नहीं लेनी चाहिए
कोरोना काल में स्कूल अभी तक नहीं खुले हैं और न ही बच्चों की पढ़ाई सुचारू हो पाई है. ऐसे में अभिभावक संघ बराबर प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी की मांग कर रहा है. इसके चलते सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की मध्यस्थता में अभिभावक संघ और प्राइवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधियों की मीटिंग हुई. मीटिंग में अभिभावक संघ ने कहा कि स्कूल जब खुले ही नहीं, बच्चे पढ़े ही नहीं तो स्कूलों को फीस भी नहीं लेनी चाहिए.

अभिभावक संघ का कहना है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में तीन महीने कारोबार बंद रहा. इससे अभिभावकों की आय पर भी प्रभाव पड़ा है. ऐसे में तीन महीने की फीस पूरी तरह माफ हो और तीन महीने की आधी फीस माफ की जाए. अभिभावक संघ की तरफ से दीपक पूरी ने कहा कि जब 14 साल हमारा बच्चा स्कूल में पढ़ता है तो महामारी के इस दौर में स्कूल प्रबंधकों को छह महीने की फीस नहीं लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- स्कूलों की फीस माफी के लिए विधानसभा का घेराव करने निकले अधिवक्ताओं को पुलिस ने रोका

सदर विधायक ने दी जानकारी
सदर विधायक योगेश वर्मा ने अभिभावकों का समर्थन किया और फीस माफी की मांग को जायज बताया. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों से बातचीत कर कोई हल निकाला जाए तो ज्यादा अच्छा होगा. अभिभावक संघ की तरफ से ही भाजपा नेता और अभिभावक राजेश मिश्रा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन पहले ही ड्रेस,कॉपी-किताबों से काफी कमाई कर चुका है. ऐसे में फीस माफ होनी ही चाहिए.

स्कूल प्रबन्धकों की तरफ से आए जसमीत सिंह अजमानी ने कहा कि मामले पर सार्थक चर्चा हुई है. अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. हम आपस में चर्चा करके ही कोई निर्णय लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.