ETV Bharat / state

कान्हा तेरी कैसी माया, एक राधा तेरी दीवानी थी, एक रोहित तेरा दीवाना है!

लखीमपुर खीरी जिले में रोहित नाम के एक युवक ने भगवान कृष्ण से शादी की है. दरअसल रोहित बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहा करते थे और श्री कृष्ण को ही अपना पति भी मान चुके थे. वहीं इस साल अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने भगवान कृष्ण से ब्याह रचा लिया.

भगवान श्री कृष्ण से ब्याह रचा रोहिणी बने रोहित.
author img

By

Published : May 9, 2019, 3:34 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के बहादुर नगर मोहल्ले में रहने वाले 24 साल के रोहित को कृष्ण की भक्ति ऐसी लगी कि उन्होंने भगवान कृष्ण से ब्याह रचा लिया. दिन-रात कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण को पहले ही अपना पति मान चुके थे. वहीं अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने बाकायदा भगवान कृष्ण से शादी रचा ली. वहीं शादी के बाद रोहित ने अपना नाम बदल कर रोहिणी कर लिया है.

कौन है रोहित
⦁ बहादुर नगर मोहल्ले में रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण के भक्त हैं.
⦁ दिन-रात भक्ति में लीन रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण को पहले ही अपना पति मान चुके थे.
⦁ अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने भगवान कृष्ण से शादी रचा ली.
⦁ इस दिन रोहित ने पूरी तरह से गहनों से सज कर भगवान कृष्ण से शादी रचाई.
⦁ इसके साथ ही रोहित ने अपना नाम बदलकर रोहिणी कर लिया.

भगवान श्री कृष्ण से ब्याह रचा रोहिणी बने रोहित.


रोहित की शादी में शामिल हुआ पूरा परिवार
⦁ रोहित की शादी में उनके घर वाले भी शामिल हुए.
⦁ इस दौरान रोहित के ताऊ ने कन्यादान किया. रोहित की भाभी ने सुहाग भरा.
⦁ रोहित के पिता राम पाल कश्यप बिजली विभाग में थे, जबकि माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं.

रोहित का कृष्ण से बचपन में ही दिल लग गया था. वह शुरू से ही भगवान कृष्ण को बहुत मानता था. पूजा-पाठ करते करते वह भगवान कृष्ण का ही हो कर रह गया.
-रोहित की मां

लखीमपुर खीरी: जिले के बहादुर नगर मोहल्ले में रहने वाले 24 साल के रोहित को कृष्ण की भक्ति ऐसी लगी कि उन्होंने भगवान कृष्ण से ब्याह रचा लिया. दिन-रात कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण को पहले ही अपना पति मान चुके थे. वहीं अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने बाकायदा भगवान कृष्ण से शादी रचा ली. वहीं शादी के बाद रोहित ने अपना नाम बदल कर रोहिणी कर लिया है.

कौन है रोहित
⦁ बहादुर नगर मोहल्ले में रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण के भक्त हैं.
⦁ दिन-रात भक्ति में लीन रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण को पहले ही अपना पति मान चुके थे.
⦁ अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने भगवान कृष्ण से शादी रचा ली.
⦁ इस दिन रोहित ने पूरी तरह से गहनों से सज कर भगवान कृष्ण से शादी रचाई.
⦁ इसके साथ ही रोहित ने अपना नाम बदलकर रोहिणी कर लिया.

भगवान श्री कृष्ण से ब्याह रचा रोहिणी बने रोहित.


रोहित की शादी में शामिल हुआ पूरा परिवार
⦁ रोहित की शादी में उनके घर वाले भी शामिल हुए.
⦁ इस दौरान रोहित के ताऊ ने कन्यादान किया. रोहित की भाभी ने सुहाग भरा.
⦁ रोहित के पिता राम पाल कश्यप बिजली विभाग में थे, जबकि माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं.

रोहित का कृष्ण से बचपन में ही दिल लग गया था. वह शुरू से ही भगवान कृष्ण को बहुत मानता था. पूजा-पाठ करते करते वह भगवान कृष्ण का ही हो कर रह गया.
-रोहित की मां

Intro:लखीमपुर- कृष्ण भक्ति में लीन यह हैं रोहन रोहन ने भगवान कृष्ण से ब्याह रचा लिया है। अब रात दिन कृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं और कृष्ण को ही अपना पति मानते हैं। रोहन यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले हैं। बहादुर नगर मोहल्ले में इनका घर है। 24 साल के रोहन को बचपन से ही कृष्ण की भक्ति ऐसी लगी कि उन्होंने अपना पति ही कृष्ण को मान लिया।
रोहन के पिता राम पाल कश्यप बिजली विभाग में कर्मचारी थे। अक्षय तृतीया के दिन रोहन ने भगवान कृष्ण से शादी रचा ली। बाकायदा राधा का रूप धारण किया कपड़े पहने जेवर पहने और सज धज कर रोहन ने कृष्ण से शादी रचाकर खुद का नाम भी रोहणी कर लिया।
बाइट-रोहन


Body:रोहन की शादी में उनके घर वाले भी शामिल हुए। भगवान कृष्ण की मूर्ति से रोहन ने शादी कर ली इनके ताऊ ने कन्यादान किया सुहाग रोहन की भाभी ने भरा और लाइव भुजाई की रसम पड़ोसी गौरव गुप्ता ने भाई बनकर अदा की।
रोहन की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं कहती हैं कि रोहन का कृष्ण से दिल बचपन में ही लग गया था वह शुरू से ही भगवान कृष्ण को इतना मानता था पूजा पाठ करते करते कृष्ण का ही हो कर रह गया।
बाइट-रोहन की माँ


Conclusion:रोहन पिछले चार सालों से भगवान कृष्ण के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखता है। और कृष्ण को अपना पति भी मानता है। कृष्ण की भक्ति में रोहन ऐसा लीन हुआ कि वह कई बार वृंदावन भी जा चुका है आगे का जीवन रोहन वृंदावन में भी कृष्ण के भक्ति में लीन होकर बिताने का मन बना चुका है। कक्षा पाँच तक पढ़ाई करने वाले रोहन कृष्ण की भक्ति में ऐसा दिन हुआ कि वह अब भगवान कृष्ण का ही हो कर रह गया है भजन भी करता है गीत भी गाता है तो भगवान कृष्ण के।
बाइट-भजन गाते।
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.