लखीमपुर खीरी: यूपी पुलिस के जवानों ने अपने हाथों से थ्री नॉट थ्री राइफल का ट्रिगर आज आखिरी बार दबाया. गणतंत्र दिवस की परेड में एसपी पूनम ने जवानों को बताया कि थ्री नाट थ्री रायफल अब यूपी पुलिस के लिए इतिहास बन जाएगी. प्रथम विश्व युद्ध की साक्षी थ्री नाट थ्री रायफल अब यूपी पुलिस इस्तेमाल नहीं करेगी. थ्री नाट थ्री रायफल ने यूपी पुलिस का 75 सालों तक मजबूती से साथ दिया.
1945 में यूपी पुलिस को मिली थी नॉट थ्री
जिस थ्री नॉट थ्री राइफल से अंग्रेजों ने प्रथम विश्व युद्ध लड़ा था, वह राइफल भारत में यूपी पुलिस के हाथों में 1945 में आई. यूपी पुलिस ने न जाने कितने आपरेशनों में थ्री नाट थ्री का उपयोग किया. चंबल में दस्यु सरगनाओं से मुकाबला हो या फिर आतंकवाद का वो जमाना. हर मुसीबत में यूपी पुलिस का साथ थ्री नाट थ्री ने दिया.
अंग्रेज इंजीनियर ने बनाई थी राइफल
अंग्रेज इंजीनियर जेम्स पेरिस ली ने 3 नॉट 3 राइफल का आविष्कार किया था. 1904 में सबसे पहली बार थ्री नॉट थ्री राइफल को बनाया गया, करीब एक करोड़ 70 लाख राइफल्स का निर्माण किया गया. 4.19 किलोग्राम यानी 9.24 पौण्ड वजनी इस राइफल को तीन वेरियंट्स में उतारा गया, जिसकी लम्बाई 49.6 इंच यानी 1260 मिलीमीटर थी. राइफल की बैरल की लंबाई 30.2 इंच है. कारतूस से थ्री नाट थ्री राइफल एक मिनट में 20 से 30 बार फायर की क्षमता रखती थी. राइफल के ऊपर एक धारदार चाकू गोली खत्म होने की दशा में दुश्मन से लड़ने के लिए लगाया गया था. थ्री नाट थ्री रायफल ने 75 सालों तक यूपी पुलिस का साथ दिया.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गणतंत्र दिवस पर एसएसबी जवानों ने जोशीले अंदाज में गाया थीम सॉंग
यूपी पुलिस जवानों को मिलेंगी इंसास राइफल
3 नॉट 3 राइफल से भावुक विदाई के बाद अब यूपी पुलिस को अत्याधुनिक इंसास राइफल से लैस किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यूपी के डीजीपी ने 63 हजार इंसास और 23 हजार एसएलआर राइफल्स को पुलिस कर्मियों के लिए मंगा लिया है. अब यूपी पुलिस आटोमेटिक इन अत्याधुनिक असलहों से अपराधियों से और बेहतर ढंग से मुकाबला कर सकेगी.
पुलिस कर्मियों ने चूमकर दी राइफल को विदाई
75 सालों तक पुलिस का मजबूती से साथ देने वाली थ्री नाट थ्री राइफल को पुलिस के जवानों ने चूमकर विदाई दी. गणतंत्र दिवस परेड के बाद मालखाने में रायफल्स को जमा कराया गया.