लखीमपुर खीरी: जिले में एक रिटायर्ड आईएएस की पत्नी को एक ब्यूटी पार्लर संचालिका का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. रिटायर्ड आईएएस की पत्नी को रंगदारी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा लिखकर जेल भी भेज दिया गया है.
शहर की कांशीराम कॉलोनी की एक महिला ब्यूटी पार्लर चलाती है. उसकी दोस्ती शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी की सोनिया आर्य से हो गई. सोनिया आर्य रिटायर्ड आईएएस की पत्नी है. रिटायर्ड आईएएस लखीमपुर के सीडीओ भी रहे हैं. महिला का आरोप है कि गुप्त तरीके से सोनिया आर्य ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसको लेकर आए दिन धमकी दे रही थी. वह अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रही थी. इसके बदले में वह पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रही थी.
यह भी पढ़ें: कर्ज चुकाने के लिए किया दोस्त का अपहरण, मांगी 20 लाख की फिरौती
पैसे न देने पर पति को मरवा देने की धमकी भी दी. इससे तंग आकर महिला ने सोनिया आर्य के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रंगदारी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते ही आरोपी महिला सोनिया आर्य को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बुधवार को सोनिया आर्य को जेल भेज दिया गया.