लखीमपुर खीरी: कोरोनावायरस महामारी की गंभीर स्थिति के बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है. दरअसल जनपद ने कोरोनावायरस मुक्त लिस्ट में अपनी जगह बना ली है और अब यह ग्रीन जोन में शामिल हो गया. अभी तक यह ऑरेंज जोन में था. सीएमओ मनोज अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
यूपी में अभी लखनऊ, आगरा समेत 19 जिले रेड जोन में हैं. वहीं गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती समेत 36 जिले ऑरेंज जोन में चल रहे हैं. इसके साथ ही खीरी, हाथरस, महराजगंज, शाहजहांपुर समेत यूपी के 20 जिले कोरोना मुक्त हो गए यानी ग्रीन जोन में आ चुके हैं.
खीरी जिला ग्रीन जोन में शामिल हो गया यह राहत की बात है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यथावत जारी रहेगा. लॉकडाउन 17 मई तक है. अभी सरकार के अगले आदेशों तक लॉकडाउन के नियम कानून यथावत जारी रहेंगे. लोग अब ग्रीन जोन को ग्रीन जोन बनाए रखने में सहयोग दें. ये सबसे जरूरी है.
- शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम