ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी : जिला प्रशासन ने मतदाता जागरुकता को लेकर निकाली रैली - लखीमपुर खीरी न्यूज

लखीमपुर खीरी में चौथे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने मतदाता जागरुकता को लेकर रैली निकाली गई. इसमें लोगों ने गाने गाकर मतदान की अपील की.

जानकारी देते संवाददाता.
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 2:14 PM IST

लखीमपुर खीरी: चौथे चरण के लिए मतदान जागरुकता को लेकर जिले में एक भव्य कार्यक्रम किया गया. जिला प्रशासन ने वोट यात्रा निकाली. महिलाएं भी इस यात्रा में शामिल हुई. 'वोटवा देना और दिलाना ना भुलाना भैया जी' की धुन के साथ महिलाओं ने तालियां बजाकर मतदान की अपील की.

29 अप्रैल को खीरी में और 6 मई को धौराहरा में मतदान है. इसके अलावा निघासन विधानसभा में भी 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जिला प्रशासन ने वोट प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखे अंदाज में वोट यात्रा निकाली. इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

जानकारी देते संवाददाता.
इन शिक्षिकाओं ने जम कर वोटर अवेयरनेस के गाने गाए और लोगों से अपील की कि वह 29 अप्रैल और 6 मई को अपना वोट जरूर दें. वोट की ताकत ही लोकतंत्र की वो ताकत है जो देश का भविष्य बनाती है. महिलाओं के साथ धुन में धुन मिलाकर भोजपुरी गायक ने भी 'वोटवा देना और दिलाना ना भुलाना भैया जी' गाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

लखीमपुर खीरी: चौथे चरण के लिए मतदान जागरुकता को लेकर जिले में एक भव्य कार्यक्रम किया गया. जिला प्रशासन ने वोट यात्रा निकाली. महिलाएं भी इस यात्रा में शामिल हुई. 'वोटवा देना और दिलाना ना भुलाना भैया जी' की धुन के साथ महिलाओं ने तालियां बजाकर मतदान की अपील की.

29 अप्रैल को खीरी में और 6 मई को धौराहरा में मतदान है. इसके अलावा निघासन विधानसभा में भी 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जिला प्रशासन ने वोट प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखे अंदाज में वोट यात्रा निकाली. इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

जानकारी देते संवाददाता.
इन शिक्षिकाओं ने जम कर वोटर अवेयरनेस के गाने गाए और लोगों से अपील की कि वह 29 अप्रैल और 6 मई को अपना वोट जरूर दें. वोट की ताकत ही लोकतंत्र की वो ताकत है जो देश का भविष्य बनाती है. महिलाओं के साथ धुन में धुन मिलाकर भोजपुरी गायक ने भी 'वोटवा देना और दिलाना ना भुलाना भैया जी' गाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
Intro:लखीमपुर- चौथे चरण के लिए मतदान जागरुकता को लेकर खीरी जिले में एक भव्य कार्यक्रम किया गया जिला प्रशासन ने वोट यात्रा निकाली महिलाओं ने भी इस यात्रा में जमकर वोट गान गाया। 'वोटवा देना और दिलाना ना भुलाना भैया जी' की धुन के साथ महिलाओं ने तालियां बजा जमकर वोट गान गाया।
किस जिले में पुलिस लाइन से वोटर जागरूकता के लिए वोटर यात्रा निकाली गई। 29 अप्रैल को खीरी में और 6 मई को धौराहरा में मतदान है इसके अलावा निघासन विधानसभा में भी 29 अप्रैल को वोट पड़ने हैं।
जिला प्रशासन ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करने को एक अनोखे अंदाज में यह वोटर सफारी निकाली।


Body:बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षिकाओं ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इन शिक्षिकाओं ने जम कर वोटर अवेयरनेस के गाने गाए और लोगों से अपील की कि वह 29 अप्रैल और 6 मई को अपना वोट जरूर कास्ट करें। वोट की ताकत ही लोकतंत्र की वो ताकत है जो देश का भविष्य बनाती है।
महिलाओं के साथ धुन में धुन मिलाकर भोजपुरी गायक नेवी वटवा देना और दिलाना ना भुलाना भैया जी गाना गाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। ईटीवी भारत की टीम के साथ खास बातचीत में इन लोगों ने जमकर वोटर अवेयरनेस के गाने गाए।


Conclusion:सुन भैया सुन बंधु सुन ए मतदाता,वोट डालना जरूर तुम ये सुन लो भ्राता। समेत तमाम वोटर अवेयरनेस के गीत महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर गाए। लोगों से वोट डालने की अपील की गई। ईटीवी भारत भी सभी से वोट डालने की अपील करता है। क्योंकि वोट हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।
ईटीवी भारत पर वोट गान गाती महिलाएं और लोग
-------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.